Uttarakhand covid19 latest update: राज्य में थम नहीं रहा कोरोना संक्रमण, आज सर्वाधिक 728 नए मामले सामने आए, कुल संक्रमितों की संख्या 17000 पार..
राज्य में कोरोना (Uttarakhand covid19 latest update) अब तेजी से अपने पैर पसारते जा रहा है। पूरे राज्य में अब तक कोरोना के सत्तरह हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। आज बृहस्पतिवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 728 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या अब बढ़कर 17277 हो गई है जिनमें से 11775 कोरोना संक्रमित मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं जबकि राज्य में अभी तक 228 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। प्रदेश में वर्तमान में कोरोना के 5215 सक्रिय मामले हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में बृहस्पतिवार को रात आठ बजे तक 728 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पोजिटिव पाई गई। बृहस्पतिवार को राज्य में कोरोना के सर्वाधिक मामले हरिद्वार जिले से सामने आए जहां 175 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके अलावा देहरादून जिले में 150, नैनीताल जिले में 122 तथा उधमसिंह नगर जिले में 77 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई जबकि अल्मोड़ा जिले में 44, बागेश्वर जिले में 14, पौड़ी गढ़वाल और चम्पावत जनपद में 3-3, पिथौरागढ़ जिले में 38, रूद्रप्रयाग जिले में 7, टिहरी गढ़वाल जिले में 49 तथा उत्तरकाशी जिले में 45 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पोजिटिव आई। आज राज्य का कोई भी जिला कोरोना से अछूता नहीं रहा, सबसे कम मामले चमोली जिले में सामने आए जहां केवल 1 व्यक्ति में बृहस्पतिवार को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। राज्य में बीते 24 घंटे में 9 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के लिए चिंताजनक हुआ कोरोना, पिछले छह दिनों से रोजाना मिल रहे है 400 से ऊपर केस