Connect with us
alt="Dinesh Singh martyr in Jammu and Kashmir"

अल्मोड़ा

जम्मू कश्मीर एनकाउंटर में उत्तराखण्ड का एक और लाल हुआ शहीद, पहाड़ में दौड़ी शोक की लहर

 दो बहनों का इकलौता भाई था दिनेश, वतन की हिफाजत के लिए किया सर्वोच्च बलिदान..

देवभूमि उत्तराखंड के लिए इस वक्त की सबसे बड़ी दुखद खबर जम्मू-कश्मीर (Jammu and kashmir) के हंदवाड़ा से आ रही है जहां बीते शनिवार को आतंकियों से मुठभेड़ में राज्य के एक और वीर सपूत लांस नायक दिनेश सिंह शहीद हो गए। बताया गया है कि 25 वर्षीय दिनेश राज्य के अल्मोड़ा जिले के भनोली के मिरगांव के रहने वाले हैं तथा दो बहनों के इकलौते भाई है। आज दोपहर को दिनेश की शहादत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया, शहीद की तुलसी देवी की आंखों से तो आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे। बेटे की शहादत की खबर से ही बार-बार बेसुध हो जा रही है। भारतीय सेना की 21 राष्ट्रीय रायफल में तैनात दिनेश एक सैन्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं और उनके पिता गोधन सिंह भी सेना से सेवानिवृत्त हैं। बता दें कि इसी महीने दिनेश को घर आना था लेकिन लॉकडाउन के कारण वह कश्मीर में ही रुक गए। दो दिन पहले ही अपने पिता से बातचीत में दिनेश ने जल्द घर लौटने का वादा किया था। विदित हो कि बीते शुक्रवार को भी राज्य के पिथौरागढ़ जिले के दो जवान जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए थे।


यह भी पढ़ें:- जम्मू कश्मीर आतंकियों से मुठभेड़ में कर्नल और मेजर समेत पांच सुरक्षाकर्मी शहीद, दो आतंकी ढेर

शहीद होने से पहले दो आतंकवादियों को उतारा था मौत के घाट:-

विदित हो कि बीते शनिवार को उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में भारतीय सेना के एक कर्नल और एक मेजर समेत पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए। जिनमें उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा जिले के लांस नायक दिनेश सिंह भी शामिल थे। सैन्य सूत्रों के अनुसार दिनेश ने अपने चारों साथियों के साथ मिलकर दो आतंकवादियों को भी मार गिराया था परंतु अन्य आतंकियों ने इन पांचों को घेरकर फायरिंग शुरू कर दी और देश के ये पांचों वीर सपूत वीरगति को प्राप्त हुए। इन पांचों का अपनी सैन्य टुकड़ी से भी सम्पर्क कट गया था। शहीदों में लांस नायक दिनेश सिंह के अलावा कर्नल आशुतोष शर्मा, मेजर अनुज सूद, नायक राजेश और जम्मू-कश्मीर (Jammu and kashmir)  पुलिस का एक जवान शामिल हैं।


यह भी पढ़ें- पिथौरागढ़: 5 साल के बेटे को छोड़ गए पीछे, अंतिम शब्द “मां फायरिंग शुरू हो गई है बाद में फोन करुंगा”

More in अल्मोड़ा

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!