Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttarakhand: Flight started between Pantnagar to Kanpur, permission from AAI

उत्तराखण्ड

नैनीताल

उत्तराखंड: पंतनगर – कानपुर के बीच फ्लाईट हुई शुरू, AAI से मिली अनुमति

Kanpur to pantnagar Flight: उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल से कानपुर जाना हुआ बेहद आसान

कानपुर से उत्तराखंड आने वाले यात्रियों के लिए एक खुशखबरी सामने आ रही है। बता दें कि दिल्ली से देहरादून से पंतनगर फ्लाइट के बाद अब कानपुर से पंतनगर की फ्लाइट शुरू होने जा रही है। बताते चलें कि अब कानपुर भी हवाई मार्ग से जुड़ने जा रहा है। दिल्ली- पंतनगर- कानपुर के लिए भी अब इसी महीने से फ्लाइट शुरू हो जाएंगी। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इस फ्लाइट के लिए अनुमति दे दी है लेकिन चकेरी एयरपोर्ट से इस फ्लाइट के लिए हरी झंडी अभी नहीं मिल पाई है। विमानन कंपनी द्वारा इस फ्लाइट को ग्रीष्मकालीन शेड्यूल में शामिल कर लिया है । (Kanpur to pantnagar flight)
यह भी पढ़े: उत्तराखंड: 27 मार्च से दिल्ली पंतनगर के बीच नॉन स्टॉप फ्लाइट शुरू देखिए पूरा शेड्यूल

प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 मार्च से पंतनगर से कानपुर की फ्लाइट शुरू होने जा रही है । बता दें कि इस फ्लाइट के चलने से उद्यमियों के साथ साथ पर्यटकों को भी लाभ मिलेगा। क्योंकि पंतनगर के रुद्रपुर में टाटा, बजाज, नेस्ले, ब्रिटानिया और डाबर जैसी अनेकों कंपनियां होने से इस उड़ान का फायदा उद्यमियों और व्यापारियों को तो मिलेगा ही, इसके साथ ही पर्यटन स्थल होने से यहां से उत्तराखंड आने जाने वालों की भी संख्या बढ़ेगी। इन सब को देखते हुए विमानन कंपनी ने पंतनगर एयरपोर्ट से विमान संचालन का प्रस्ताव रखा था जिसे एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने अनुमति दे दी है। जानकारी के मुताबिक विमानन कंपनी द्वारा पंतनगर के लिए 90 सीटर विमान उड़ाने का प्रस्ताव दिया है। बताते चलें कि यह विमान दिल्ली से पंतनगर तथा कानपुर के लिए उड़ान भरेगा। फाइनल रूट पर अभी विचार विमर्श चल रहा है।
👉👉देवभूमि दर्शन के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें

लेख शेयर करे

More in उत्तराखण्ड

Advertisement

UTTARAKHAND CINEMA

Advertisement Enter ad code here

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

To Top