Kailash Gahtori champawat died: लम्बी बिमारी के बाद हुआ निधन, देहरादून स्थित शासकीय आवास में ली अंतिम सांस…
Kailash Gahtori champawat died
इस वक्त की सबसे बड़ी खबर राज्य के देहरादून जिले से सामने आ रही है जहां वन विकास निगम के अध्यक्ष एवं चम्पावत विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है। उन्होंने देहरादून स्थित अपने शासकीय आवास में अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से जहां उनके परिवार में कोहराम मच गया है वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं सहित चम्पावत विधानसभा क्षेत्र में भी शोक की लहर दौड़ गई है। आपको बता दें कि पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए 21 अप्रैल 2022 को अपनी विधायकी से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद चम्पावत में हुए उपचुनाव में पुष्कर सिंह धामी ने रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल कर विधानसभा की सदस्यता हासिल की थी। बीते दिनों ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैलाश गहतोड़ी से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली थी।
यह भी पढ़ें- चंपावत: मुख्यमंत्री धामी के लिए छोड़ी सीट तो अब गहतोड़ी को सीएम ने दिया बड़ा तोहफा
बता दें कि पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी लंबे समय से कैंसर की बीमारी से ग्रस्त थे। उन्होंने अमेरिका से भी इलाज कराया था। जिसके बाद वह अपने काशीपुर स्थित आवास में रह रहे थे। जहां से तबीयत ज्यादा खराब होने पर कुछ दिन पूर्व उन्हें एयरलिफ्ट कर देहरादून ले जाया गया था। जहां मैक्स अस्पताल से उनका उपचार चल रहा था। वर्तमान में वन विकास निगम के चेयरमैन की जिम्मेदारी संभाल रहे कैलाश अपने पीछे पत्नी और दो बेटों सहित भरे पूरे परिवार को रोते बिलखते छोड़ गए हैं ।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड : विधायक कैलाश गहतौड़ी ने मुख्यमंत्री धामी के लिए छोड़ी सीट दिया इस्तीफा