गरूड़ में बारात (Uttarakhand Marriage) होनी थी दुल्हन के घर के लिए रवाना तभी आई दूल्हे के कोरोना पोजिटिव (Corona positive) होने की खबर, मंडप की जगह पहुंचाया गया अस्पताल..
विश्वव्यापी महामारी कोरोना ने हम सभी के जीवन को अत्यधिक प्रभावित किया है। कई बार ऐसा भी हुआ जब कोरोना वायरस के कारण हमारे पूर्व निर्धारित योजनाएं धरी की धरी रह गई है। इसका सबसे सटीक उदाहरण राज्य के बागेश्वर जिले से सामने आ रहा है, जहां ऐन वक्त पर एक युवक की शादी स्थगित हो गई और उसे दुल्हन के घर की ओर प्रवेश करने की बजाय अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। दरअसल मुंबई में काम करने वाले इस प्रवासी युवक की कोरोना रिपोर्ट शादी (Uttarakhand Marriage) के दिन ही पोजिटिव (Corona positive) आ गई। जिस पर पूरे परिवार में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में उसे स्वास्थ्य विभाग की एम्बुलेंस से ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया जहां उसे आगामी दो दिसंबर तक रहना पड़ेगा। दूल्हे के पोजिटिव आने के बाद जहां स्वास्थ्य विभाग उसके परिजनों की कोरोना जांच करने की तैयारी कर रहा है वहीं दूल्हे और दुल्हन के परिजन नए सिरे से विवाह की तारीख निकालने की कोशिश कर रहे हैं। ताकि दूल्हे के अस्पताल से बाहर आने के बाद उसकी शादी जल्द से जल्द संपन्न कराई जा सके।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: बेहद शर्मनाक, कोरोना संक्रमित महिला के शव से चेन व कुंडल मिले गायब
ऐन वक्त पर शादी कैंसिल होने से दोनों ही पक्षों को झेलना पड़ा खासा नुकसान:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के बागेश्वर जिले के गरूड़ तहसील के एक गांव में रहने वाला एक युवक मुम्बई में रहकर किसी प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। परिजनों द्वारा शादी की तारीख तय करने पर युवक चार दिन पूर्व मुम्बई से अपने गांव पहुंचा था। इस दौरान जिले के बार्डर पर उसकी कोरोना जांच की गई। सैम्पल देने के बाद युवक अपने गांव आ गया और परिजनों के साथ शादी की तैयारियों में जुट गया। वर और वधू पक्ष दोनों की तैयारियां पूरी हो चुकी थी, हाथों में मेहंदी तक लग चुकी थी। सोमवार सुबह युवक की बारात जिले के ही कांडा तहसील के मनकोट गांव के लिए निकलने वाली थी। परंतु इससे पहले कि बारात रवाना होती सोमवार सुबह आए एक फोन कॉल ने सारे किए-कराए पर पानी फेर दिया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए गए इस फोन के माध्यम से परिजनों को सूचित किया गया कि दूल्हे की कोरोना रिपोर्ट पोजिटिव आई है। यह सुनकर परिजनों के पैरों तले की जमीन खिसक गई। इससे पहले कि वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते थोड़ी ही देर में स्वास्थ्य विभाग की एक एम्बुलेंस दूल्हे को ट्रामा सेंटर ले गई। ऐन वक्त पर शादी कैंसिल होने से दोनों ही पक्षों को खासा नुकसान झेलना पड़ा।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: कोरोना के सम्बन्ध में अफवाह फैलाने पर DM वंदना चौहान ने कही सीधे कार्रवाई करने की बात