उत्तराखंड: राजनीति छोड़ सेना में जाकर देशसेवा करेगा पहाड़ का बेटा हिमांशु, कहा-‘यह मेरा सौभाग्य’
बता दें कि मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के धारचूला के ग्राम राथी निवासी हिमांशु ने पहले तो सितारगंज डिग्री कालेज से छात्रसंघ अध्यक्ष का चुनाव जीता और अब वह सेना की गोरखा रेजीमेंट में भर्ती हो गए हैं। बताते चलें कि हिमांशु ने छात्रसंघ अध्यक्ष के आरामदायक पद को छोड़कर सेना के कठिन प्रशिक्षण की चुनौती को स्वीकार किया है। इतना ही नहीं वह 16 सितंबर से बनारस में हो रही आर्मी की ट्रेनिंग का हिस्सा भी बन चुके हैं। उनका कहना है कि भारतीय सेना से जुड़कर देशसेवा करना उनका सौभाग्य है। वर्तमान में सितारगंज के सिसौना गांव निवासी हिमांशु ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि जज्बा और लगन से मेहनत की जाए तो सफलता जरूर मिलती है। सबसे खास बात तो यह है कि हिमांशु के परिवार के ज्यादातर लोग सेना में सेवा दे रहे हैं। उनके पिता नर सिंह धामी वर्ष 2012 में आर्मी के हवलदार पद से सेवानिवृत्त हुए हैं तो उनके दादा स्व• गगन सिंह धामी ने भी वर्ष 1964 और 1971 के युद्ध में भाग लिया था। वर्तमान में हिमांशु का बड़ा भाई विकास धामी भी सेना में है। विकास दो साल पहले सेना में भर्ती हुए थे और वर्तमान में उनकी पोस्टिंग लेह-लद्दाख में है। हिमांशु की इस सफलता से क्षेत्र में हर्षोल्लास का माहौल है। उनके अध्यापकों का कहना है कि पूरा महाविद्यालय भी उनकी सफलता पर गौरवान्वित हुआ है।