Dehradun Delhi bus service: उत्तराखंड परिवहन निगम ने देहरादून से दिल्ली के लिए सभी बसों का संचालन किया शुरू, यात्रियों को मिलेगी सुविधा, बसों की टाइमिंग जारी……
Dehradun Delhi bus service: उत्तराखंड परिवहन निगम ने देहरादून से दिल्ली जाने वाली बसो का संचालन फिर से शुरू कर दिया है दरअसल यह कदम दिल्ली और देहरादून के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर साबित होने वाला है जिसे यात्रियों को एक सुरक्षित और आरामदायक यात्रा करने का अवसर मिलेगा। दरअसल बीते कुछ दिनों पहले दिल्ली सरकार ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए bs4 मॉडल की बसो का संचालन बन्द करवाया था वहीं अब दिल्ली में प्रदूषण के कम होते ही एक बार फिर से इन बस सेवाओं को संचालित कर दिया गया है। बसो की टाइमिंग और मार्गो की जानकारी सार्वजनिक की जा चुकी है जिससे यात्री अपनी यात्रा की योजना आसानी से बना सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand: जल्द सड़क पर उतरेंगी सैकड़ों नई रोडवेज बसें फ्री सफर का भी मिलेगा लाभ
dehradun to delhi roadways bus बता दें दिल्ली में प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए bs4 श्रेणी की बसों का संचालन दिल्ली रोड पर बंद कर दिया गया था लेकिन अब दिल्ली में प्रदूषण का स्तर घटने और ग्रैप 3 के प्रतिबंध हटाने के बाद बीते 16 दिसंबर से उत्तराखंड परिवहन निगम की bs4 श्रेणी की डीजल बसो का संचालन शुरू हो गया है जिसमें 40 सुपर डीलक्स वोल्वो और 154 साधारण बसे शामिल की गई है। इतना ही नहीं बल्कि वोल्वो बसों का संचालन शुरू होने से उच्च श्रेणी के यात्रियों को बड़ी राहत मिलने वाली है जिसके लिए वे ऑनलाइन टिकट बुकिंग भी कर सकते हैं। वही समस्त बसे आईएसबीटी से कश्मीरी गेट और आईएसबीटी आनंद विहार तक जाने लगी है। जबकि दिल्ली के लिए देहरादून से सभी 29 वोल्वो सेवा बहाल हो गई है। दरअसल प्रतिबंध के दौरान देहरादून से केवल 8 वोल्वो सेवा संचालित हो रही थी जिससे पिछले 15 दिनों से परिवहन निगम आपात स्थिति में चल रहा था।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: दिल्ली जाने वाली BS-3,4 रोडवेज बसों पर लगा प्रतिबंध हटा अब दौड़ेगी पहले की तरह
dehradun delhi uttarakhand roadways बताया जा रहा है कि बीते मंगलवार से देहरादून समस्त प्रदेश के बाकी सभी डिपो से bs4 डीजल बसो का संचालन दिल्ली मार्ग पर शुरू कर चुका है जो बसे दिल्ली होकर फरीदाबाद गुरुग्राम जयपुर खाटू श्याम व अलवर जाने वाली थी उनका संचालन बीते 16 दिसंबर को बंद कर दिया था वह अब सुचारू हो चुका है और अब दोबारा से उनका संचालन दिल्ली आईएसबीटी से होते हुए किया जा रहा है। इसके अलावा सभी वोल्वो नॉन स्टॉप है जो मेरठ एक्सप्रेसवे से दिल्ली जाती है तथा करीब साढे चार से पांच घंटे में दिल्ली पहुंचती है। दिल्ली में पहले चरण में बीते 16 नवंबर और दूसरे चरण में 16 दिसंबर को उत्तराखंड परिवहन की bs4 वोल्वो बसों के पहिए थमे थे जो फिर से घूमने लगे हैं। परिवहन निगम के पास कुल 52 वोल्वो बसें हैं जिनमें 32 बसो का संचालन देहरादून से हो रहा है जबकि दिल्ली मार्ग पर 29 वोल्वो बसों के अतिरिक्त एक वोल्वो बस शाम 6:00 बजे कटरा माता वैष्णो देवी चंडीगढ़ के लिए सुबह 7:30 बजे जबकि टनकपुर के लिए रात के 10:00 बजे संचालित की जा रही है।
यह भी पढ़ें- Good news: दिल्ली कर्णप्रयाग रूट पर जल्द दौड़ेगी रोडवेज बस, दूर होगी यात्रियों की परेशानी
समय सारणी dehradun delhi roadways bus timing time table:-
० नान-स्टाप वोल्वो की समय-सारणी दून से दिल्ली सुबह 4 बजे, 5 बजे, 6 बजे, 7 बजे, साढ़े सात बजे, आठ बजे, नौ बजे, साढ़े 10 बजे, 11 बजे, दोपहर 12 बजे, साढ़े 12 बजे, एक बजे, डेढ़ बजे, दो बजे, तीन बजे, शाम चार बजे, पांच बजे, छह बजे, सात बजे, रात साढ़े आठ बजे, साढ़े नौ बजे, साढ़े 10 बजे, 11 बजे, साढ़े 11 बजे और 12 बजे।
० देहरादून से ऋषिकेश- हरिद्वार-दिल्ली सुबह आठ बजे और 11 बजे। जबकि दून से दिल्ली- गुरुग्राम सुबह 10 बजे व रात सवा 10 बजे।
० दिल्ली से देहरादूनः सुबह पांच बजे, छह बजे, आठ बजे, नौ बजे, साढ़े नौ बजे, 11 बजे, साढ़े 11 बजे, दोपहर 12 बजे, ढाई बजे, तीन बजे, शाम चार बजे, पांच बजे, छह बजे, साढ़े छह बजे, सात बजे, रात आठ बजे, साढ़े आठ बजे, नौ बजे, 10 बजे, 11 बजे, 12 बजे और मध्य रात्रि एक बजे। एक बस यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रिजर्व में रहेगी। दिल्ली से हरिद्वार-ऋषिकेश-दूनः दोपहर दो बजे और शाम साढ़े पांच बजे।
गुरुग्राम से दिल्ली-दूनः सुबह साढ़े आठ बजे और रात्रि साढ़े आठ बजे संचालित होगी।
यह भी पढ़ें- Good news: उत्तराखंड रोडवेज को जल्द मिलेंगी 100 नई बसें, यात्रियों की परेशानी होगी दूर