Dineshpur news live today : मां के साथ मामा के घर गए ढाई साल के मासूम की गई जिंदगी, परिजनों को लगा सदमा…
*Dineshpur news live today:* उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर ढाई साल के मासूम की हैंडपंप के गहरे गड्ढे मे गिरने से जिंदगी चली गई। बताया जा रहा है कि ढाई साल का मासूम अपनी माँ के साथ अपने मामा के घर आया था इस दौरान खेलते खेलते वो अचानक से गड्ढे मे गिर गया जिसके कारण उसकी जिंदगी चली गई । इस घटना के बाद से मृतक बच्चे के परिजन सदमे में है।
यह भी पढ़ें- Haldwani Car accident: हल्द्वानी कार सड़क हादसे में दो युवकों की गई जिंदगी
udham Singh Nagar news today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उधम सिंह नगर जिले के दिनेशपुर के कालीनगर के निवासी दीपांकर राय की पत्नी पूजा बीते रविवार को अपने ढाई साल के बेटे रेयांश को लेकर अपने भाई पंकज के यहाँ शक्तिफार्म के वार्ड संख्या सात मे गई थी । तभी बीते रविवार की शाम रेयांश खेलता हुआ अचानक से घर के पीछे चला गया और इस दौरान वो हैंड पंप के पानी के लिए बने गहरे गड्ढे में गिरकर डूब गया। जिसकी भनक परिजनों को काफी देर बाद लगी उन्होंने रेयांश को आसपास काफी खोजा मगर उसका कुछ पता नहीं चला इसके बाद उन्होंने बच्चे को गड्ढे मे उतराता देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। तभी उन्होंने तुरंत रेयांश को सितारगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मासूम बच्चे के पिता मजदूरी करते हैं जिनकी दो बेटियां है । इस घटना के बाद से मृतक बच्चे के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।
यह भी पढ़ें- Dehradun missing student news: देहरादून लापता छात्र छात्रा की गई जिंदगी शव बरामद