राज्य के ग्रामीण इलाकों में जंगली जानवरों का आतंक बरकरार, अब तेंदुए (Uttarakhand Leopord Attack) ने मानसिक रूप से बीमार युवक को बनाया अपना निवाला..
राज्य के ग्रामीण इलाकों में जंगली जानवरों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन जंगली जानवरों ग्रामीणों पर हमले की खबरें सुनाई दे रही है। ऐसी ही दुखद खबर आज राज्य के पिथौरागढ़ जिले से आ रही है। जहां एक आदमखोर तेंदुए (Uttarakhand Leopord Attack) ने मानसिक रूप से बीमार एक व्यक्ति को अपना निवाला बना लिया। ग्रामीणों को युवक का शव जंगल में क्षत विक्षत हालत में पड़ा मिला। घटना की सूचना पर पुलिस ने मृतक युवक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। घटना के बाद से क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल है। क्षेत्रवासियों की मांग पर वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए गांव में पिंजरा लगा दिया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड : पहाड़ में घास काटने गई महिला पर खूखांर तेंदुए ने हमला कर किया बुरी तरह घायल
मृतक के गले और सिर पर तेंदुए के दांतों के निशान से हुई पुष्टि, ग्रामीणों की मांग पर वन विभाग ने लगाया क्षेत्र में पिंजरा:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के पिथौरागढ़ जिले के मढ़े गांव निवासी भूपेंद्र सिंह सौन मानसिक रूप से बीमार था। बीते कुछ समय से वह गणकोट ग्राम पंचायत के सुकौली में रह रहा था। यहां वह रात को भी खुले आसमान के नीचे ही सो जाता था। बताया गया है कि बीते सोमवार की रात भी वह सड़क पर ही सोया हुआ था इसी दौरान एक तेंदुए ने उसे अपना निवाला बना लिया। अगले दिन सुबह ग्रामीणों को भूपेंद्र का शव पेयजल टैंक के पास जंगल में पड़ा मिला। ग्रामीणों की सूचना पर कोतवाल रमेश तनवार, वन क्षेत्राधिकारी दिनेश चंद्र जोशी अपनी-अपनी टीमों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मौका मुआयना कर भूपेंद्र का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। उधर वन क्षेत्राधिकारी ने कहना है कि युवक पर तेंदुए ने हमला किया है। युवक के पेट और पिछले हिस्से का मांस तेंदुए ने नोच कर खा लिया था। मृतक के सिर और गर्दन पर दांतों के निशान भी तेंदुए के हमले की पुष्टि कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में गुलदार का आतंक, मासूम बच्ची को बनाया निवाला, जंगल मे मिला क्षत-विक्षत शव