उत्तराखण्ड: पहाड़ में बारातियो से भरी मैक्स गिरी खाई में, तुरंत पहुंची पुलिस टीम ने चलाया रेस्क्यू कार्य
इन दिनों समूचे राज्य को सड़क दुर्घटनाओं ने अपनी चपेट में ले रखा है। जिसकी संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है जो कि चिंता का विषय है। अगर जल्द ही इन सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो स्थिति और भी ज्यादा गंभीर हो सकती है। सड़क दुर्घटना की एक ऐसी ही खबर आज फिर राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले से आ रही है जहां एक बारात की गाड़ी के खाई में गिर गई। जिससे गाड़ी में सवार दो-तीन बाराती घायल हो गए। वो तो गनीमत रही कि गाड़ी खाई में गिरने के बाद थोड़ी दूर ही स्थित पेड़ पर टकराकर अटक गई अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था जिससे शादी की खुशियां पर भर में ही मातम में बदल सकती थी। दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी बारातियों को खाई से बाहर निकालकर दूसरी गाड़ी से दूल्हे के घर की ओर रवाना किया। बताया गया है कि गाड़ी में सवार सभी बाराती दुल्हे के परिवार से ही सम्बन्धित है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार से एक शादी की गाड़ी मैक्स वाहन संख्या UK12 TB 0416 रविवार शाम को वापस आ रही थी। जैसे ही मैक्स दुगड्डा से 20 किलोमीटर आगे सिंधी खाल धुमाकोट रोड के पास पहुंची तो देर शाम को अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। जिससे मैक्स में सवार दो तीन यात्री घायल हो गए। वो तो गनीमत रही कि मैक्स खाई में गिरने के बाद एक पेड़ से टकराकर रूक गई अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था। बताया गया है कि हादसे के वक्त मैक्स में नौ लोग सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही उप निरीक्षक ओम प्रकाश चौकी प्रभारी मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस टीम ने रेस्क्यू कार्य चलाकर सभी बारातियों को खाई से बाहर निकालकर दूसरे वाहन से दूल्हे के घर की ओर रवाना किया। हादसे के बाद से सभी बाराती डरे हुए हैं उनका कहना है कि वह मौत के मुंह से वापस आएं हैं।