आइएमए देहरादून से पास आउट (IMA dehradun pass out) होकर सेना में अफसर बना पहाड़ का एक और बेटा मृदुल, परिवार की लीक से हटकर बनाया सेना में कैरियर..
राज्य के युवा हमेशा से सेना में कैरियर बनाने को लालियित रहते हैं। यही कारण है कि आज भी उत्तराखंड पूरे देश में सेना में जवान देने के मामले में जनसंख्या घनत्व के हिसाब से शीर्ष पर है। सेना की कुमाऊं रेजिमेंट और गढ़वाल राइफल के सैनिकों की बहादुरी की गाथाएं पूरे देश में आज भी ससम्मान सुनाई जाती है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी उत्तराखण्ड ने देश को अफसर दिए हैं। जो एनडीए के कठिन प्रक्षिक्षण के बाद आज भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) देहरादून में आयोजित पासिंग आउट परेड (IMA dehradun pass out) के बाद सेना में अफसर बने हैं। इन्हीं युवाओं में राज्य के उत्तरकाशी जिले के रवाई क्षेत्र का रहने वाला मृदुल रावत भी शामिल हैं, जिसने सेना में अफसर बनकर न केवल अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है बल्कि समूचे उत्तराखण्ड का भी मान बढ़ाया है। मृदुल की इस उपलब्धि से जहां पूरा परिवार खुश है वहीं पूरे रवाई क्षेत्र में भी हर्षोल्लास का माहौल है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड का बेटा सागर बना सेना में लेफ्टिनेंट, आईएमए देहरादून से हुआ पासआउट
लेफ्टिनेंट बनकर क्षेत्र के साथ ही समूचे प्रदेश को किया गौरवान्वित
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के उत्तरकाशी जिले के रवाई क्षेत्र के सुनारा गांव निवासी मृदुल रावत सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं। आज आईएमए देहरादून (IMA dehradun pass out) में हुई पासिंग आउट परेड के बाद उनके कंधों पर सितारे सजाए गए। हालांकि इस बार पासिंग आउट परेड में कोरोना की वजह से मृदुल के माता-पिता शामिल नहीं हो पाए परन्तु वे इस अवसर पर घर में रहकर भी खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उनका कहना है कि बेटे ने सेना में लेफ्टिनेंट बनकर न सिर्फ हमारा नाम रोशन किया है बल्कि पूरे रवाई क्षेत्र और उत्तरकाशी जिले के साथ ही समूचे उत्तराखण्ड का गौरव भी बढ़ाया है। बता दें कि मृदुल के पिता मनोज रावत एक इंजीनियर है जबकि उनकी मां एक अध्यापिका है। बता दें कि भारतीय राष्ट्रीय मिलिट्री कालेज से पढ़ाई पूरी करने के पश्चात मृदुल का चयन एनडीए में हुआ। जिसके बाद आईएमए से कठिन प्रक्षिक्षण प्राप्त कर वह आज सेना में लेफ्टिनेंट बन गए।
यह भी पढ़ें:- उत्तराखण्ड का बेटा हीरा रावत बनेगा सेना में लेफ्टिनेंट, आईएमए देहरादून से होगा पासआउट