खुशखबरी :उत्तराखंड को मिली 2020 नेशनल गेम्स की मेजबानी , भारतीय ओलंपिक संघ ने लगाई मुहर
उत्तराखंड के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है की , 2020 नेशनल गेम्स की मेजबानी उत्तराखंड को मिली है। मेजबानी के लिए दावेदार तीन राज्यों में से उत्तराखंड का चयन किया गया। पिछले वर्ष से उत्तराखंड की मेजबानी पर भारतीय ओलंपिक संघ की मुहर लगने की अटकले सामने आ रही थी। कारण यह था की 36वें राष्ट्रीय खेल गोवा में होने थे , इतना ही नहीं छत्तीसगढ़ ने भी 37वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन को लेकर अपनी स्वीकृति दे दी थी । वर्ष 2017 में ही आगामी वर्षों में एशियन और ओलंपिक खेलों को देखते हुए भी माना जा रहा था कि अब शायद 2021 में ही उत्तराखंड का नंबर आएगा। सबसे खाश बात तो ये है की उत्तराखंड को वर्ष 2014 में 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी मिली थी।
The Indian Olympic Association held its Annual General Meeting today at the Olympic Bhawan, reviewing and deciding on governance, activities and Games. Glimpses from the meeting 📸 pic.twitter.com/cHWnYnphAH
— Team India (@ioaindia) December 22, 2018
यह भी पढ़े–पौड़ी में जिंदा जलाई गई छात्रा नहीं बच सकी, सिरफिरा दरिंदा दे रहा अपनी सफाई
बता दे की भारतीय ओलंपिक संघ की मीटिंग में 2020 राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी उत्तराखंड को सौंपी गई है। दिल्ली में होने वाली भारतीय ओलंपिक संघ की जनरल बॉडी की मिटिंग में मेजबानी के लिए तीनों राज्यों के अधिकारी पहुंचे थे। राज्य की ओर से खेल सचिव भूपिंदर कौर औलख और खेल निदेशक प्रताप साह इस बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे थे। खेल सचिव ने ओलंपिक संघ की मीटिंग में राज्य की तैयारियों को रखा। इसके बाद 2020 राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए ओलंपिक संघ की जनरल बॉडी ने उत्तराखंड को चुना। उत्तरांचल ओलंपिक संघ के महासचिव डीके सिंह ने भी मेजबानी मिलने की पुष्टि की है। इसके साथ ही भारतीय ओलंपिक संघ ने आगामी वर्षों में छत्तीसगढ़ और मिजोरम की मेजबानी पर भी फैसला कर लिया है। 2021 छत्तीसगढ़ और 2022 में नेशनल गेम्स की मेजबानी मिजोरम करेगा। उत्तराखण्ड के युवा आज कल के हर क्षेत्र में अपना एक विशेष नाम रखते है , और ये उनके लिए और भी प्रोत्साहन की बात है, की 2020 नेशनल गेम्स मेजबानी के लिए दावेदार तीन राज्यों में से उत्तराखंड का चयन किया गया।
