छल कपट गीत का नया धमाकेदार वीडियो हुआ रिलीज… मात्र एक दिन में 1 लाख व्यूज हुआ पार
यूट्यूब का बीके संगीत चैनल आज देवभूमि उत्तराखंड के साथ-साथ पूरे देश विदेश में अच्छी खासी पहचान बना चुका है। अब तक न जाने कितने ही सुपरहिट गीत दे चुका बीके संगीत चैनल एक बार फिर एक नई विडियो के साथ आपके सामने आया है। यहां हम बीके संगीत चैनल के उस विडियो की बात कर रहे हैं जिसके विडियो गीत ने बिके संगीत चैनल के साथ-साथ गायिका अनिशा रांगड़ और लोकगायक केशर पंवार को एक विशेष पहचान दिलाई थी और वह गीत था छल-कपट। आज हम आपको इसी गीत के दूसरी विडियो यानी छल-कपट 2 दिखाने जा रहे हैं, जो बीते मंगलवार को रिलीज हुई है। इस विडियो की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस गीत को मात्रा एक दिन मे एक लाख से अधिक लोगों द्वारा देखा जा चुका है।
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत में बीके संगीत के निर्माता मनीष चौहान बताते है की आज से दस महीने पहले रिलीज हुए इस छल कपट गीत का पहला विडियो अभी तक 17 मिलियन व्यूज पार कर गया है। राज्य में ही नहीं बल्कि देश-विदेश में रहने वाले पहाड़ियों के द्वारा भी इस गीत को काफी सराहा गया है। सच कहें तो छल कपट गीत ने ऐसी धूम मचाई कि सोशल मीडिया से लेकर टिकटोक तक सभी जगह ये गीत पूरे 2019 में छाया रहा। गीत के इस विडियो वर्जन में जहां अजय सोलंकी के साथ ही पूजा काला और वंदना सुंदरियाल की जोड़ी ने अपने शानदार अभिनय से चार चांद लगाए हैं वहीं गीत को सबसे खाश बनाया है, आचरी के अभिनय ने जिसका किरदार निभाया है वंदना सुंदरियाल ने और गीत की मुख्य भूमिका निभाई है अजय सोलंकी के साथ ही पूजा काला ने। देवेंद्र नेगी की बेहतरीन वीडियो कोरिओग्राफी ने हमेशा की तरह एक बार फिर आकर्षित रूप प्रदान किया है। मनीष बताते हैं कि छल कपट गीत के इस नई विडियो की शूटिंग उत्तरकाशी जिले के जखोल क्षेत्र में की गई है।