Uttarakhand: अल्मोड़ा (Almora) जिले के रानीखेत तहसील क्षेत्र में हुई दुखद घटना, बुजुर्ग पर आदमखोर तेंदुए ने किया हमला (Leopard attack), जंगल में मिला क्षत-विक्षत शव
राज्य (Uttarakhand) में जंगली जानवरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। सबसे बुरा हाल पर्वतीय क्षेत्रों का है जहां से आए दिन ग्रामीणों पर जंगली जानवरों के हमले की दुखद खबरें सामने आती रहती है। ऐसी ही एक दुखद खबर आज फिर राज्य के अल्मोड़ा (Almora) जिले के रानीखेत तहसील क्षेत्र से आ रही है जहां सब्जी लेकर घर लौट रहे एक बुजुर्ग को बीती शाम आदमखोर तेंदुए ने अपना निवाला बना लिया। घटना से जहां मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया वहीं पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। क्षेत्रवासियों ने वन विभाग से आदमखोर तेंदुए को मारने और क्षेत्र में पिंजरे लगाने की मांग की है। उनका कहना है कि क्षेत्र में लम्बे समय से तेंदुए का आतंक (Leopard attack) छाया हुआ है परन्तु बावजूद इसके वन विभाग द्वारा अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। वन विभाग के इस उदासीन रवैए से क्षेत्रवासियों में गहरा आक्रोश व्याप्त है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में तेंदुए का आतंक, जंगल में लकड़ियां लेने गई महिला को बनाया अपना निवाला
तेंदुए ने बुजुर्ग पर घर से केवल 100 मीटर दूरी पर किया हमला:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के रानीखेत तहसील एवं ताड़ीखेत ब्लॉक के चमड़खान क्षेत्र के टाना रैली गाव निवासी रमेश दत्त पंत उर्फ रघुवर पंडिताई का कार्य करते थे। बताया गया है कि बीते रोज वह रानीखेत बाजार गए थे। उनके साथ उनका बड़ा बेटा प्रकाश भी था। शाम को बाजार से वापस लौटते समय घर से केवल 100 मीटर दूर पहले से घात लगाकर छिपे एक आदमखोर तेंदुए ने रमेश दत्त पर हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से रमेश दत्त संभल नहीं पाए और जमीन पर गिर गए। इससे पहले कि उनका बेटा प्रकाश कुछ समझ पाता तेंदुए ने उन्हें घसीटकर जंगल की ओर ले गया। जिस पर प्रकाश की चीख निकल गई। प्रकाश की चीख-पुकार सुनकर गांव के अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने प्रकाश के साथ मिलकर तेंदुए का पीछा किया, परन्तु तब तक काफी देर हो चुकी थी। ग्रामीणों के पीछे आने की आहट सुनकर रमेश को करीब 500 मीटर दूर गधेरे में ले जा चुका तेंदुआ उनके शव को मौके पर छोड़कर जंगल की ओर भाग गया। घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी रात को ही घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: घास काटने गई महिला पर खूखांर तेंदुए ने किया हमला, जंगल में मिला क्षत-विक्षत शव