Aditi Tomar UPSC Result: कनखल की निवासी अदिति तोमर ने बढ़ाया प्रदेश का मान संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा में हासिल की 247 रैंक
Aditi Tomar UPSC Result: आज उत्तराखंड की बेटियां किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं है, अगर बात करें संघ लोक सेवा आयोग के अंतिम परीक्षा परिणाम की तो इसमें भी उत्तराखंड की बेटियों ने अपनी सफलता का परचम लहराया है। आज हम आपको राज्य की रहने वाली एक बेटी से रूबरूकरने जा रहे हैं जिसने अपने परिवार तथा क्षेत्र का नाम रोशन किया है जी हां हम बात कर रहे हैं हरिद्वार जिले के कनखल निवासी अदिति तोमर की। जिन्होंने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में ऑल इंडिया स्तर पर 247रैंक हासिल की है। उनकी सफलता से परिवार का क्षेत्र में खुशी का माहौल है। अदिति अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं भाई को देती हैं। बता दें कि अदिति ने अपने तीसरे प्रयास में यह सफलता हासिल की है। बताते चलें कि अदिति के पिता डॉ तेजवीर सिंह तोमर एसएमजेएन कॉलेज में वाणिज्य विभाग तथा माता डॉ शशि प्रभा तोमर महिला महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान विभाग में प्रोफेसर के पद पर तैनात हैं।
यह भी पढ़िए: बधाई: उत्तराखंड पूर्व DGP अशोक कुमार की बेटी कुहू गर्ग बनी IPS बढ़ाया प्रदेश का मान
वहीं अदिति तोमर के भाई उत्कर्ष तोमर 2021 बैच के आईएएस अधिकारी हैं तथा वर्तमान में लक्षद्वीप में एसीपी के पद पर तैनात हैं। अदिति ने रोजाना 8 से 10 घंटे की निरंतर पढ़ाई करने के पश्चात यह सफलता हासिल की है।अदिति ने कहा कि 2 ,3 सालों से उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बनाई है।वो फेसबुक और इंस्टाग्राम यूज नहीं करती है। हालांकि, वो यूट्यूब से मोटिवेशनल वीडियो और अपने कोर्स से रिलेटेड वीडियो ही देखा करती थी। अदिति तोमर न्यूज भी लैपटॉप पर ही देखती है अदिति का कहना है कि ज्यादा मटेरियल पढ़ने की बजाय लिमिटेड बुक्स पर स्टडी करनी चाहिए उन बुक्स को इस तरह स्टडी करना चाहिए कि वो पूरी की पूरी बुक्स आपके जेहन में बस जाए एनसीईआरटी और अपने बेस को क्लियर करें