उत्तराखण्ड: पहाड़ में फिर भूकम्प के झटकों से डोल उठी धरती, देवभूमि के लोगों में दहशत…
प्राकृतिक आपदाओं के प्रति संवेदनशील उत्तराखंड की धरती आज एक बार फिर भूकंप से डोल गई। जी हां… आज एक बार फिर राज्य के उत्तरकाशी जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए। आज सुबह आए भूकंप के इन झटकों से जिले के तमाम इलाकों के लोग दहशत में हैं। भूकंप के झटके हल्के होने के कारण भले ही जान-माल का नुक़सान ना हुआ हो परन्तु राज्य में बार बार आने वाले ये भूकंप के हल्के झटके किसी बड़ी आपदा की ओर भी संकेत कर रहे हैं। जिसका खुलासा देश-विदेश के तमाम भू-गर्भीय वैज्ञानिक भी कर चुके हैं। बात उत्तरकाशी की ही करें तो इस साल अभी तक उत्तरकाशी की धरती भूकंप से चार बार डोल चुकी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के उत्तरकाशी जिले में आज सुबह करीब साढ़े आठ बजे भूकंप के हल्के झटके आए। भूकंप के ये झटके उत्तरकाशी के भटवाड़ी, रैथल, बार्सू सहित असी गंगा घाटी व यमुना घाटी में लोगों महसूस किए। झटके महसूस होते ही लोग दहशत में आकर घर से बाहर निकल आए। उत्तरकाशी के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल के अनुसार भूकंप के झटके की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.1 मापी गई। भूकंप का केंद्र जिला मुख्यालय 28 किमी दूर भटवाड़ी के पास दर्ज किया गया। हालांकि भूकंप से कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ लेकिन राज्य में बार-बार आने वाले ये झटके भविष्य में किसी विनाशकारी भूकंप की ओर भी संकेत कर रहे हैं। गौरतलब है कि विगत 25 अप्रैल को पिथौरागढ़ जिले के धारचूला में भी हल्की तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था।