Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttarakhand news: Ajay Bhatt biography ran a vegetable shop, became a lawyer, now the Union Minister of State.

उत्तराखण्ड

नैनीताल

संघर्षपूर्ण रहा अजय भट्ट का जीवन, चलाई सब्जी की दुकान, बनें वकील और अब केंद्रीय राज्य मंत्री

संघर्षपूर्ण रहा अजय भट्ट (Ajay Bhatt) का जीवन (Biography), जानें सब्जी की दुकान चलाने से लेकर वकील और अब राज्य मंत्री बनने तक का सफरनामा..

उत्तराखंड के नैनीताल-ऊधमसिंह नगर लोकसभा से सांसद अजय भट्ट (Ajay Bhatt) भाजपा के बेहद वरिष्ठ और कर्मठ नेताओ में से एक है। उत्तराखंड में कांग्रेस शासनकाल में अजय भट्ट ने नेता प्रतिपक्ष की बखूबी भूमिका निभाते हुए कांग्रेस को कई बार सदन में आड़े हाथों भी लिया था। अजय भट्ट का जन्म अल्मोड़ा जिले के रानीखेत तहसील में 01 मई 1961 को ब्राह्मण परिवार में हुआ था। बचपन में ही पिता का साया उठने के कारण उनका जीवन (Biography) काफी संघर्षपूर्ण रहा। अब परिवार की सारी जिम्मेदारी उनके ऊपर आ चुकी थी। जिसके लिए उन्होंने वह एक किराये की छोटी सी सब्जी की दुकान भी चलाई। लेकिन उन्होंने बिल्कुल भी हिम्मत नहीं हारी और अपनी मेहनत, आत्मविश्वास से आगे बढ़ते रहे। उन्होंने अल्मोड़ा कॉलेज से अपनी एलएलबी की पढ़ाई पूरी की और अपनी पहचान एक नामी और काबिल वकील के तौर पर कायम की। उनकी पत्नी पुष्पा भट्ट वर्तमान में उच्च न्यायालय नैनीताल में अपर महाधिवक्ता के पद पर कार्यरत हैं साथ ही पूर्व में जज भी रही चुकीं हैं।

यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: पीएम मोदी की कैबिनेट में उत्तराखंड से सांसद अजय भट्ट बने राज्य मंत्री

बता दें कि बीते रोज मोदी सरकार में राज्य मंत्री की शपथ लेने वाले अजय भट्ट बचपन से ही आरएसएस और फिर विद्यार्थी जीवन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े रहे। अजय भट्ट 1980 में सक्रिय राजनीति से जुड़े। वे वर्ष 1985 से भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष व भाजपा कार्यसमिति के सदस्य बने। इस दौरान वो प्रदेश मंत्री और महामंत्री के पद पर भी रहे। 1989 में नगर पंचायत द्वाराहाट में पार्टी के ही वरिष्ठ नेता प्यारे लाल साह के खिलाफ अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ा लेकिन बराबर मत मिलने पर निकाली गई लॉटरी में अजय हार गए। इसी परिणाम ने युवा कार्यकर्ता को राजनीति में आगे बढऩे की ललक व सनक जगाई। इसके बाद उन्होंने द्वाराहाट को छोड़ रानीखेत को अपनी कर्मभूमि बनाया। वर्ष 1996 में पहली बार रानीखेत से चुनाव जीतकर उत्तर प्रदेश विधान सभा में रानीखेत क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया। सांसद बनने से पहले अजय भट्ट रानीखेत, अल्मोड़ा से विधायक भी रहे। नवगठित उत्तराखंड में वह स्वास्थ्य मंत्री भी रहे। 2012-17 में वह नेता प्रतिपक्ष रहे। इससे पूर्व 2015 में वह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए। अब उन्हें केंद्र में रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है।

यह भी पढ़ें- नैनीताल-ऊधमसिंह नगर लोकसभा सीट से अजय भट्ट भारी मतों से जीते, पीएम मोदी को दिया श्रेय

लेख शेयर करे

More in उत्तराखण्ड

Advertisement

UTTARAKHAND CINEMA

Advertisement Enter ad code here

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

To Top