Ashu pant UPSC Exam: दूसरे प्रयास में हासिल की सफलता, हाईस्कूल इंटरमीडिएट में भी रहे हैं टॉपर…
उत्तराखण्ड के होनहार युवा आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। सोमवार को घोषित हुए यूपीएससी परीक्षा के परिणामों में भी उनका यह जलवा देखने को मिला। इन परीक्षा परिणामों में राज्य के अनेक युवाओं ने सफलता अर्जित की है, जिनमें चम्पावत जिले के रहने वाले आशु पंत भी शामिल हैं, जिन्होंने यूपीएससी परीक्षा में आल इंडिया लेवल पर 193 रैंक हासिल की है। अपने दूसरे प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले आशू की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है और घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
(Ashu pant UPSC Exam)
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के चम्पावत जिले के टनकपुर क्षेत्र के आमबाग निवासी आशु पंत ने यूपीएससी परीक्षा में 193 रैंक हासिल की है। बता दें कि बचपन से पढ़ाई में अव्वल दर्जे के छात्र रहे आशु ने हाईस्कूल की परीक्षा सेंट फ्रांसिस टनकपुर से तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा केंद्रीय विद्यालय से उत्तीर्ण की है। इस दौरान जहां वह हाईस्कूल में जिला टॉपर रहे थे वहीं इंटरमीडिएट में उन्होंने उत्तराखण्ड टॉपर बनने का कीर्तिमान हासिल किया था। इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के उपरांत उन्होंने एमएनआईटी इलाहाबाद से बीटेक करने के बाद वह बतौर साफ्टवेयर इंजीनियर जाब करने लगे। परंतु सिविल सेवा के प्रति बढ़ते रूझान के कारण वह यूपीएससी परीक्षा की तैयारियों में जुट गए। यह उनके कठिन परिश्रम एवं लगन का ही परिणाम है कि सेल्फ स्टडी के दम पर अपने दूसरे प्रयास में उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है।
(Ashu pant UPSC Exam)