उत्तराखंड: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत निकले कोरोना संक्रमित, खुद ट्विट कर दी जानकारी
अब मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत हुए कोरोना संक्रमित, फिलहाल रहेंगे होम आइसोलेशन में..
इस वक्त की सबसे बड़ी खबर राजधानी देहरादून से आ रही है जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। मुख्यमंत्री ने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी। जानकारी साझा करते हुए उन्होंने लिखा है कि उन्होंने कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसकी रिपोर्ट पोजिटिव आई है। हालांकि अभी उनकी तबियत ठीक है और कोरोना के कोई लक्षण भी नहीं है परन्तु फिर भी चिकित्सकों के परामर्श पर वह होम आइसोलेशन में रहेंगे। आम जनमानस सहित राजनैतिक व्यक्तियों से अपील करते हुए उन्होंने लिखा है कि जो भी व्यक्ति हाल ही में उनके सम्पर्क आए हैं, वे भी खुद को आइसोलेट कर खुद की जांच कराएं।
यह भी पढ़े:- उत्तराखंड राज्य मंत्री रेखा आर्य हुई कोरोना संक्रमित, खुद ट्वीट कर दी जानकारी

Comments