Dehradun Teacher property fraud : राजधानी देहरादून में शिक्षिका के साथ जमीन दिलाने के नाम पर हुई 1 करोड़ 20 लाख रुपये की ठगी Dehradun Teacher property fraud : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में जमीन दिलाने के नाम पर लगातार लोगों के साथ धोखाधड़ी के मामले बढ़ते जा रहे हैं जिसके चलते लोगों को लाखों करोड़ों रुपए का चूना लग रहा है। ऐसा ही कुछ हैरान कर देने वाला मामला राजधानी देहरादून से सामने आया है जहां पर एक शिक्षिका के साथ जमीन दिलाने के नाम पर एक करोड़ 20 लाख रुपए की ठगी की गई है। जिसकी शिकायत महिला ने पुलिस प्रशासन के पास दर्ज की है । महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून के शिमला बायपास रोड की निवासी अनुराधा बिल्जवाण के साथ प्रेमनगर क्षेत्र के अंतर्गत सुद्धोवाला में जमीन दिलाने के नाम पर यमुनानगर कॉलोनी के निवासी रामनरेश नौटियाल ने करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की है । दरअसल अनुराधा वर्तमान में उत्तरकाशी जिले के दुर्गम स्कूल में अध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं। वहीं दूसरी ओर उत्तरकाशी जिले के पुरोला के निवासी संतोष गैरोला के साथ भी रामनरेश ने जमीन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी की है। बता दें रामनरेश ने सुद्धोवाला में 540-540 गज के दो प्लाट दिखाए जिसकी कीमत उन्होंने एक करोड़ 20 लाख रुपए तय की। वहीं 20 अप्रैल 2021 को जब पीडित जमीन की रजिस्ट्री करने के लिए विकासनगर पहुंचे तो रामनरेश ने बताया कि उन्हें एक महीने के बाद रजिस्ट्री मिल जाएगी और इसके बाद वो अपनी अपनी जमीन पर चार दिवारी करवा सकते हैं। इस दौरान दोनो ने रामनरेश को एक करोड़ 20 लाख रुपए दे दिए तथा दस्तावेज जमा करने वो पूरे पैसे भरने के बावजूद जब काफी दिनों तक उनकी रजिस्ट्री नहीं आई तो उन्होंने इस पर रामनरेश से बात की तो उसने सीधा जवाब नहीं दिया। जिसके तहत पीड़ितों को धोखाधड़ी का शक होने लगा तो उन्होंने तुरंत रजिस्ट्री करने वाले वकील से मुलाकात की। इस दौरान वकील ने बताया कि रामनरेश फर्जी व्यक्ति है जिसने स्टांप की फीस तक नहीं दी है। जिसके चलते दोनों पीड़ितों के पैरों तले जमीन खिसक गई और उन्होंने तहसील में इस मामले की पूछताछ की तो पता चला कि रामनरेश की कोई जमीन ही नहीं है। इसके बाद पीड़ितों ने रामनरेश से संपर्क किया तो वह उन्हें धमकी देने लगा। इसके बाद अनुराधा और संतोष ने जमीन धोखाधड़ी की शिकायत पुलिस प्रशासन के पास की। दोनों पीड़ितों की तहरीर के आधार पर रामनरेश के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है वहीं पूरे मामले की जांच पड़ताल जारी है । बताया जा रहा है कि आरोपी के खिलाफ पहले से जमीन धोखाधड़ी के कई मुकदमे दर्ज हैं।
रचना भट्ट एक अनुभवी मिडिया पेशेवर और लेखिका हैं, जो पिछले कई वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने पत्रकारिता में मास्टर डिग्री प्राप्त की है और समाज, संस्कृति समसामयिक मुद्दों पर अपने विश्लेषणात्मक लेखन के लिए जानी जाती हैं।