Diksha pandey Miss universe: मॉडलिंग के क्षेत्र में हल्द्वानी की दीक्षा पांडे को मिली बड़ी कामयाबी, मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में लेंगी हिस्सा….
Diksha pandey Miss universe : उत्तराखंड की होनहार बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है वे शिक्षा खेलकूद , राजनीति से लेकर मॉडलिंग तक के क्षेत्र मे अपने हुनर के जरिए विशेष पहचान बना रही है जो वाकई में प्रशंसा के काबिल है। इतना ही नहीं बल्कि वे सफलता के नए-नए आयामों को हासिल कर पूरे प्रदेश का मान बढ़ा रही हैं। आज हम आपको उत्तराखंड की ऐसी ही एक बेटी से रूबरू करवाने वाले हैं जिनका चयन मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के लिए हुआ है। जी हां हम बात कर रहे हैं हल्द्वानी शहर की निवासी दीक्षा पांडे की जिन्होंने उत्तराखंड यूपी में प्रथम रनरअप की विशेष उपलब्धि हासिल की है।
यह भी पढ़ें- बधाई: काशीपुर की गीता ने जीता मिसेज इंडिया यूनिवर्स ग्लोबल 2024 का खिताब…
Diksha pandey haldwani बता दें नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर के मल्ली बमौरी निवासी दीक्षा पांडे ने लखनऊ में आयोजित मिस यूनिवर्स उत्तराखंड यूपी की प्रतियोगिता में 70 प्रतिभागियों के बीच प्रथम रनरअप की विशेष उपलब्धि हासिल कर अपनी विशेष जगह बनाई है जिसके चलते अब अगस्त माह मे दिल्ली में आयोजित होने वाली मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में उनका चयन हुआ है जो पूरे प्रदेश वासियों के लिए बेहद हर्ष का विषय है। दरअसल हल्द्वानी की रहने वाली दीक्षा पांडे ने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट थैरेसा स्कूल से पूरी की है और वह एक इंटीरियर डिजाइनर के साथ एक कंपनी के लिए मॉडलिंग भी करती है। दीक्षा के पिता धीरज पांडे नैनीताल जिला कोर्ट में सरकारी अधिवक्ता है जबकि उनकी मां ज्योति पांडे कंप्यूटर की शिक्षिका है। इस इवेंट में मिली कामयाबी के बाद दीक्षा का आत्मविश्वास और अधिक बढ़ा है।
यह भी पढ़ें- Ameesha Basera: डीडीहाट की अमीषा बनी फेमिना मिस इंडिया उत्तराखंड