Connect with us
Uttarakhand News: dinesh singh of bageshwar working in Mumbai hotels victim of poisoning in Delhi

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड: मुंबई से पहाड़ आ रहा युवक दिल्ली में हो गया जहरखुरानो का शिकार सामान पैसा गायब

दिनेश सिंह मुम्बई होटल( Mumbai Hotels) में करता था काम, छुट्टी पर आ रहा था पहाड़ को लेकिन दिल्ली में ही हो गया जहरखुरानो का शिकार

देश की राजधानी दिल्ली से उत्तराखंड के लिए एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां मुम्बई से पहाड़ लौट रहे एक युवक को जहरखुरानी गिरोह ने अपना शिकार बना लिया। गम्भीर अवस्था में युवक को अभी दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलने पर युवक के परिजन गांव से दिल्ली की ओर रवाना हो गए हैं। जहरखुरानी का शिकार इस युवक की पहचान मूल रूप से राज्य के बागेश्वर जिले के ज्वणा स्टेट निवासी दिनेश सिंह थायत के रूप में हुई है। बताया गया है कि वह मुम्बई के एक होटल (Mumbai Hotels) में काम करता था और बीते एक अप्रैल को छुट्टियां लेकर मुम्बई से दिल्ली पहुंचा था।
यह भी पढ़ें- गुरुग्राम से अचानक लापता हुआ था उत्तराखंड का जवान अब मिली सकुशल वापसी की खबर

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के बागेश्वर जिले के गरूड़ ब्लाक के ज्वणा स्टेट निवासी दिनेश सिंह थायत पुत्र धन सिंह थायत मुंबई में होटल में काम करता है। बीते दिनों वह छुट्टियां लेकर अपने घर आ रहा था। बताया गया है कि एक अप्रैल को जैसे ही वह दिल्ली पहुंचा तो वहां से हल्द्वानी के लिए रवाना हुआ, परंतु रास्ते में ही एक जहरखुरानी गिरोह के कुछ सदस्यों ने उसे नशीला पदार्थ खिलाकर न केवल अधमरा कर दिया बल्कि युवक का सारा सामान भी लूट लिया। अचेत अवस्था में मिले दिनेश को दिल्ली पुलिस ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया और उसकी जेब में मिले आईडी कार्ड से मुंबई स्थित उसके होटल के स्टाफ को इसकी जानकारी दी। जिस पर होटल प्रबंधन ने दिनेश के परिजनों को घटना से अवगत कराया। घटना की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। आनन-फानन में दिनेश के पिता दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: कमल पहाड़ से नासिक गया था नौकरी करने नदी में डूबने से मौत परिजनों में मचा कोहराम

More in उत्तराखण्ड

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!