उत्तराखंड की ऐपण विधा छा गई एयर इंडिया की फ्लाइट में ,आसमान में उड़ान भरेगी अब लोक कला…
B737 MAx विमान में ऐपण हुआ चित्रित:-Air India express Airoplane
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपने नए विमान बी 737 मैक्स की सहायता से उत्तराखंड की इस लोक कला को नए पंखों के साथ एक ऊंची उड़ान दी है। b737 मैक्स विमान की पूंछ पर उत्तराखंड राज्य की पारंपरिक कला ऐपण को प्रदर्शित किया गया है और इस विमान को हैदराबाद में जीएमआर एयरो टेक्निक में चित्रित किया गया था।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड- ऐपण लोककला को एक नया आयाम दे रही हैं अभिलाषा, देखिए बेहद खुबसूरत तस्वीरें
“द पैटर्न्स ऑफ़ इंडिया”
The patterns of India by air India express
बता दें कि 2023 अक्टूबर में भारत के टाटा ग्रुप ने अपने प्रसिद्ध एयरलाइन एयर इंडिया के ब्रांड और लोगों का खुलासा करने के कुछ सप्ताह बाद सहायक कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस का खुलासा किया था। जिसके दौरान एयर इंडिया एक्सप्रेस में देश की समृद्ध कला और शिल्प विरासत से प्रेरित एक वेरिएबल टेलीफिन डिजाइन पेश करने का फैसला लिया था जिसकी थीम भारत के पैटर्न पर रखी गई। जिसमे VT-BXA इन पैटर्न्स से सजाया जाने वाला पहला विमान बना इसमे राजस्थान का बांधनी कपड़ा डिजाइन बनाया गया था और एयरलाइन ने बताया था कि भविष्य में वह अन्य विमान को भी इस थीम के अंदर शामिल करेंगे जिसमें अजरख, पटोला, कांजीवरम कलमकारी इत्यादि सहित अन्य पारंपरिक पैटर्न से प्रेरित डिजाइन होंगे। इन डिजाइन का मुख्य उद्देश्य भारत की कलात्मक और विविधता को प्रदर्शित करना है और इसी क्रम में एयरलाइन द्वारा इस वर्ष जनवरी में विंग्स इंडिया में कलमकारी पैटर्न का अनावरण किया गया था। जिसके पश्चात अब एयरलाइंस ने उत्तराखंड की समृद्ध लोक कला से प्रेरित होकर अपने विमान के पिछले हिस्से को ऐपण डिजाइन से प्रदर्शित किया है।