Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttarakhand folk art Aipan on air india flight
फोटो सोशल मीडिया

उत्तराखण्ड

देहरादून

उत्तराखंड की ऐपण विधा छा गई एयर इंडिया की फ्लाइट में ,आसमान में उड़ान भरेगी अब लोक कला…

Uttarakhand folk art Aipan: उत्तराखंड की प्रसिद्ध लोक कला ऐपण को एयर इंडिया एक्सप्रेस एयरलाइंस ने “पैटर्न्स ऑफ़ इंडिया” में किया शामिल……..

Uttarakhand folk art Aipan: उत्तराखंड का खानपान और परंपरागत परिधान लोगों को काफी पसंद आते हैं तो वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड की संस्कृति और यहां की लोक कला भी एक विशिष्ट पहचान रखती है। मांगलिक कार्यों में अक्सर कुमाऊं की प्रसिद्ध लोक कला ऐपण बनाई जाती है जिसे आज विश्वभर में विशेष पहचान मिली है। दरअसल उत्तराखंड की लोक कला ऐपण को टाटा समूह के स्वामित्व वाली प्रसिद्ध एयर इंडिया एक्सप्रेस एयरलाइंस ने अपनी योजना “द पैटर्न्स ऑफ़ इंडिया” में शामिल किया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: दीक्षा ने अपनी ऐपण कला से उत्तराखंड संस्कृति का विदेशों तक लहराया परचम

Air India express Flight
बता दें कि उत्तराखंड की लोक कला ऐपण आज विश्वभर में अपनी पहचान बना रही है और अब इस कला से प्रेरित होते हुए टाटा समूह के स्वामित्व वाली प्रसिद्ध एयर इंडिया एक्सप्रेस एयरलाइंस ने इसे अपनी योजना “द पेटर्न्स ऑफ़ इंडिया” में शामिल किया है। बता दें कि एयर इंडिया द्वारा द पेंटर्स ऑफ़ इंडिया के नाम से शुरू की गई विशेष कलाकृति की पहल से विमान के पिछले हिस्से को सजाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- न‌ए संसद भवन में छा गई कुमाऊं की ऐपण कला नैनीताल की हेमलता ने बनाई शानदार कलाकृति

B737 MAx विमान में ऐपण हुआ चित्रित:-Air India express Airoplane

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपने नए विमान बी 737 मैक्स की सहायता से उत्तराखंड की इस लोक कला को नए पंखों के साथ एक ऊंची उड़ान दी है। b737 मैक्स विमान की पूंछ पर उत्तराखंड राज्य की पारंपरिक कला ऐपण को प्रदर्शित किया गया है और इस विमान को हैदराबाद में जीएमआर एयरो टेक्निक में चित्रित किया गया था।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड- ऐपण लोककला को एक नया आयाम दे रही हैं अभिलाषा, देखिए बेहद खुबसूरत तस्वीरें

“द पैटर्न्स ऑफ़ इंडिया”

The patterns of India by air India express
बता दें कि 2023 अक्टूबर में भारत के टाटा ग्रुप ने अपने प्रसिद्ध एयरलाइन एयर इंडिया के ब्रांड और लोगों का खुलासा करने के कुछ सप्ताह बाद सहायक कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस का खुलासा किया था। जिसके दौरान एयर इंडिया एक्सप्रेस में देश की समृद्ध कला और शिल्प विरासत से प्रेरित एक वेरिएबल टेलीफिन डिजाइन पेश करने का फैसला लिया था जिसकी थीम भारत के पैटर्न पर रखी गई। जिसमे VT-BXA इन पैटर्न्स से सजाया जाने वाला पहला विमान बना इसमे राजस्थान का बांधनी कपड़ा डिजाइन बनाया गया था और एयरलाइन ने बताया था कि भविष्य में वह अन्य विमान को भी इस थीम के अंदर शामिल करेंगे जिसमें अजरख, पटोला, कांजीवरम कलमकारी इत्यादि सहित अन्य पारंपरिक पैटर्न से प्रेरित डिजाइन होंगे। इन डिजाइन का मुख्य उद्देश्य भारत की कलात्मक और विविधता को प्रदर्शित करना है और इसी क्रम में एयरलाइन द्वारा इस वर्ष जनवरी में विंग्स इंडिया में कलमकारी पैटर्न का अनावरण किया गया था। जिसके पश्चात अब एयरलाइंस ने उत्तराखंड की समृद्ध लोक कला से प्रेरित होकर अपने विमान के पिछले हिस्से को ऐपण डिजाइन से प्रदर्शित किया है।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: शमशाद पिथौरागढ़ी ने ऐपण कला को दी विशेष पहचान संगीत जगत में भी रहा विशेष योगदान

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND CINEMA

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top