Haldwani Munsiyari KMOU Bus: नैनीताल जिले के हल्द्वानी से पिथौरागढ़ के मुनस्यारी के लिए शुरू हुई केमू बस सेवा, 640 रुपये रखा गया है किराया..
Haldwani Munsiyari KMOU Bus: उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी से पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए कुमाऊं मोटर ऑनर्स यूनियन की ओर से एक अच्छी खबर सामने आ रही है कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मुनस्यारी के लिए बस सेवा शुरू कर दी गई है जिसका किराया भी तय कर लिया गया है। दरअसल यह सेवा यात्रियों के लिए सुविधाजनक और फायदे का विकल्प प्रदान करेगी खासकर उन लोगों के लिए जो मुनस्यारी जाने के लिए सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करना चाहते हैं। इस नई केमू बस सेवा का उद्देश्य प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा देना तथा स्थानीय निवासियों को बेहतर परिवहन सुविधाएं उपलब्ध कराना है। यह बस सेवा रोजाना उपलब्ध रहेगी जिससे न केवल स्थानीय लोग बल्कि पर्यटक भी इसका लाभ उठा सकेंगे।यह भी पढ़े:Good News: हल्द्वानी से धारचूला के लिए शुरू हुई केमू बस सेवा जानिए टाइम टेबल और रूट
बता दें यात्रियों की सुविधा को देखते हुए कुमाऊं मोटर ऑनर्स यूनियन ने नैनीताल जिले के हल्द्वानी से पिथौरागढ़ जिले के हिमगिरी मुनस्यारी के लिए बस सेवा शुरू कर दी है जिसका टिकट 640 रुपए रखा गया है जो यात्रियों के लिए बेहद किफायती होने वाली है। दरअसल एक दशक पहले हल्द्वानी से मुनस्यारी के लिए केमू बस सेवा सीधी संचालित होती थी लेकिन कुछ समय बाद यह सेवा बंद हो गई थी जिससे लोगों को अत्यधिक परेशानियां झेलनी पड़ती थी। इतना ही नहीं बल्कि लोगों को मजबूरन टैक्सी से यात्रा करनी पड़ती थी जिसका उन्हें अधिक किराया देना पड़ता था लेकिन अब यात्रियों की सहूलियत के लिए बीते गुरुवार से इस केमू बस सेवा का संचालन शुरू कर दिया गया है। इसी क्रम में अब यह बस हल्द्वानी से सुबह 5:00 बजे वाया सेराघाट, बेड़ीनाग, थल, नाचनी होते हुए मुनस्यारी के लिए रवाना होगी व शाम को बस मुनस्यारी पहुंचने के बाद अगले दिन सुबह पांच बजे हल्द्वानी के लिए चलेगी। जिसके संचालन से मुनस्यारी से सुबह नाचनी, थल, बेड़ीनाग, गणाईगंगोली, सेराघाट से अल्मोड़ा, हल्द्वानी जाने वाले यात्रियों को लाभ मिलेगा। बताते चलें अभी पिथौरागढ़ से ग्वालदम, रामनगर, हल्द्वानी, गंगोलीहाट आदि जगहों के लिए 6 बसों का संचालन किया जा रहा है। जिसका लाभ यात्रियों को भारी मात्रा में मिल रहा है।