Haridwar Major Mising : भारतीय सेना का मेजर संदिग्ध परिस्थितियों मे लापता , दोस्तों के साथ गंगा स्नान के लिए पहुंचा था हरिद्वार.. Haridwar Major Mising : उत्तराखंड के हरिद्वार से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है जहां पर गंगा स्नान के लिए अपने दोस्तों के संग आया भारतीय सेना का मेजर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है। पुलिस द्वारा युवक की तलाश लगातार जारी है मगर अभी तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया है। वहीं युवक के अचानक लापता हो जाने से उनके परिजन काफी चिंतित है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा के मकान नम्बर 354 होंडा कालोनी होडल पलवल के निवासी 32 वर्षीय रोहताश पुत्र खेमचन्द बीते शुक्रवार को अपने दोस्त मनजीत कपिल गौतम सुमित के साथ बीते शुक्रवार को धर्म नगरी हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए पहुंचे थे लेकिन वो अचानक से रहस्यमई परिस्थितियों में लापता हो गए। जिनका अभी तक कुछ सुराग नहीं लग पाया है। वही गुमशुदा युवक के दोस्तों ने पुलिस को इस बात की सूचना देते हुए गुमशुदगी दर्ज करवाई है। पुलिस द्वारा युवक की तलाश जारी है । जानकारी के अनुसार रोहताश आर्मी में मेजर के पद पर तैनात थे जो तीन दिनों से लापता चल रहे हैं। पुलिस द्वारा रोहताश के परिजनों से भी संपर्क किया गया लेकिन उन्हें भी इसके बारे में कुछ जानकारी नहीं है। वहीं पुलिस द्वारा लगातार सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। यदि किसी भी व्यक्ति को गुमशुदा युवक के बारे में कुछ भी जानकारी हासिल होती है तो वो हरिद्वार पुलिस से संपर्क कर सकते हैं या फिर 9517829908 पर संपर्क कर सकते हैं। पुलिस द्वारा युवक की अंतिम लोकेशन कमरे मे अकेले जाते हुए दिखाई दी लेकिन इसके बाद से लोकेशन का कुछ पता नहीं चल पाया है।