Karthik wedding Sofia Ramnagar : जर्मनी की सोफिया पर आया रामनगर के कार्तिक का दिल, कॉर्बेट पार्क में रचाई शादी….
Karthik wedding Sofia Ramnagar: पहाड़ी लड़का लाया उत्तराखंड में विदेशी बहू और हिंदू रीति दिवस से हुआ विवाह जी हां नैनीताल जिले के कार्तिक छिम्वाल का दिल जर्मन की सोफिया पर आ गया। जिसके चलते दोनो ने बीते गुरुवार को जिम कॉर्बेट पार्क मे एक दूसरे के साथ भारतीय रीति रिवाजों के साथ शादी के बंधन मे बंधने का फैसला लिया। इतना ही नहीं बल्कि सोफिया की खुशी में उनके परिजनों समेत जर्मन के करीब 30 लोग शादी में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने अपनी बेटी कि भारतीय रीति रिवाजों के साथ शादी होती हुई जिसे देखकर वो काफी प्रफुल्लित हुए।
Germany Sofia marriage karthik बता दें उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर के रहने वाले कार्तिक छिम्वाल और जर्मनी की सोफिया की प्रेम कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है। दरअसल रामनगर के कार्तिक क्रूज पर काम करते हुए सोफ़िया के दोस्त बने थे और इसी दौरान दोनों ने अपने जज्बातों को एक दूसरे के साथ बयान किया तथा करीब 7 साल बाद दोनों का प्यार शादी के बंधन में बन्ध गया। अपने रिश्ते को 7 साल तक निभाने वाले कार्तिक और सोफिया ने अपने-अपने परिवारों को इस बारे में बताया तो दोनों के परिजन इस रिश्ते से खुश हो गए और उन्होंने कार्तिक और सोफिया की शादी कराने का मन बनाया । इतना ही नहीं बल्कि इसके बाद सोफिया के माता-पिता भाई-बहन और उनके जर्मनी 30 रिश्तेदार भारत आए ताकि वो अपनी बेटी की शादी भारतीय रीति रिवाजों के साथ देख सकें। यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: CM योगी की भतीजी की शादी तस्वीरें आईं सामने जानिए क्या करते हैं दामाद मनोज
बताते चले शादी के लिए उत्तराखंड के खूबसूरत जंगलों से घिरे कॉर्बेट नेशनल पार्क को चुना गया जहां पर 2 दिन तक चले भव्य समारोह के बाद बीते गुरुवार की देर रात दोनों एक दूसरे के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंध गए। सोफिया ने खुशी जताते हुए कहा कि उन्हें भारतीय संस्कृति परंपराएं और खास तौर पर भारतीय भोजन बेहद पसंद है। इतना ही नहीं बल्कि शादी में भारतीय डांस और रीति रिवाज को निभाना उन्हे बेहद पसन्द आया । इसके साथ ही कार्तिक ने दोनों परिवारों का आभार जताया जिन्होंने उनके रिश्ते को अपनाया और इस अनोखी शादी का हिस्सा बने। शादी में सोफिया के परिवार और जर्मन के अन्य मेहमानों ने भी उत्तराखंडी संस्कृति का जमकर लुफ्त उठाया तथा पारंपरिक गानों पर थिरकते हुए नजर आए। यह भी पढ़ें- अमीरों की शादी की रस्में बनी गरीबों के जी का जंजाल, दिखावे के चक्कर में कई गुना बढ़ गया शादी का खर्च….