CM Yogi Neice Marriage: मुख्यमंत्री के गृहनगर में ही योगी आदित्यनाथ के दामाद की तैनाती, भारतीय रेलवे में अधिकारी हैं मनोज….
CM Yogi Neice Marriage गौरतलब हो कि आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भतीजी अर्चना बिष्ट का विवाह है। विवाह की सारी रस्में में उनके पैतृक गांव पौड़ी गढ़वाल यकेश्वर ब्लॉक के पंचूर गांव में संपन्न हुई हैं। इस बीच अब लोगों में सीएम योगी के दामाद को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है कि वो कौन हैं और क्या करते हैं? इस सवाल का जवाब अगर आप भी ढूंढ रहे हैं तो आप बिल्कुल सही खबर देख रहे हैं।
CM Yogi Adityanath son-in-law Manoj आपको बता दें कि अर्चना बिष्ट की शादी मनोज से हो रही है जो भारतीय रेलवे में अधिकारी हैं। सबसे खास बात तो यह है कि उनकी तैनाती मुख्यमंत्री योगी के गृहनगर गोरखपुर में है। बताते चलें कि अर्चना बिष्ट सीएम योगी आदित्यनाथ के बड़े भाई की बेटी हैं बीते 6 फरवरी को उनकी शादी की खास रस्में हल्दी और मेहंदी हो चुकी है। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शादी में शामिल होने के लिए अपने पैतृक गांव पंचूर पहुंचे हुए हैं और अभी वह कार्यक्रम संपन्न होने के बाद कल लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे। बताते चलें कि अर्चना बिष्ट की हल्दी की रस्म में उत्तराखंड विधानसभा की स्पीकर रितु खंडूरी भी शामिल हुई है जिन्होंने कुछ तस्वीरे सोशल मीडिया में साझा की है। अभी अभी अर्चना की शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आ रही है। जिसमें योगी बारातियों का स्वागत करते हुए नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं इस शुभ अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी वर वधू को अपना आशीर्वाद दिया है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह करीब ग्यारह बजे अर्चना की बरात आई जिसके बाद से शाम पांच बजे बारात के विदा होने तक सीएम योगी पूरी तरह मेजबान की भूमिका में रहे। उन्होंने बारातियों से लेकर घराती मेहमानों का स्वागत किया। यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: CM योगी आदित्यनाथ पहुंच रहे हैं भतीजी की शादी में अपने गांव पंचूर देखें पूरा प्लान