Kedarnath highway bridge approach Damage : जवाडी बाईपास पर एप्रोच क्षतिग्रस्त होने से वाहनों की आवाजाही ठप, मुख्य बाजार से हो रही वाहनों की आवाजाही, जाम की स्थिति हो रही उत्पन्न… Kedarnath highway bridge approach Damage : उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर केदारनाथ हाईवे के जवाडी बाईपास पर बने पुल के एवरमेंट से लगे एप्रोच में निर्माण कार्य के चलते अचानक मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसके चलते हैं यहां पर यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। वहीं प्रशासन ने जल्द ही मार्ग की मरम्मत करने के आदेश दिए हैं। बताते चलें ये मार्ग केदारघाटी समेत तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनि, ऊखीमठ, गुप्तकाशी की ओर जाने वाला मुख्य मार्ग माना जाता है क्योंकि यहां पर अधिकांश संख्या में वाहनों का आवागमन होता है। फिलहाल वाहनों को मुख्य मार्ग से आवागमन करना पड़ रहा है। जिससे यात्रियों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। यह भी पढ़े : उत्तराखण्ड: यात्री ध्यान दें 24 सितंबर तक बंद रहेगा टनकपुर पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार रुद्रप्रयाग जिले के केदारनाथ हाईवे को जोड़ने वाले गुलाबराय के पास जवाडी बाईपास में बने पुल पर बीते कुछ दिनों से NH लोनिवी की कार्यदायी संस्था द्वारा एप्रोच पुल के निचले स्तर से ठीक करने का काम किया जा रहा है जिसके लिए जेसीबी मशीन की सहायता ली जा रही है। वहीं मशीन द्वारा यहां पर खुदाई चल रही है लेकिन बीते मंगलवार को खुदाई के दौरान अचानक पुल से लगी सड़क का मलबा धंसते हुए भर भराकर टूट गया जिसे देखते हुए बाईपास पर तुरंत वाहनों की आवाजाही बन्द कर दी गई । इस दौरान मार्ग पर जाम की स्थिति देखने को मिली। पुल के एवरमेंट से लगे एप्रोच के ध्वस्त होने की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने NH लोनिवी के अधिकारियों के घटनास्थल का निरीक्षण किया। वहीं डीएम ने लोनिवि के अधिशासी अभियंता को जल्दी एप्रोच ठीक करने के निर्देश दिए हैं। बताते चले अप्रैल माह से चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है जिसके चलते जल्द ही मार्ग की मरम्मत करने के आदेश दिए गए हैं अन्यथा यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आगामी यात्रा सीजन को देखते हुए प्रशासन ने किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने की बात कहते हुए निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने की बात कही है।