Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttarakhand news: Lalkuan To Gujrat Train time table schedule tickets
Image : सांकेतिक फोटो ( Lalkuan To Gujrat Train)

UTTARAKHAND NEWS

हल्द्वानी

Uttarakhand news: लालकुआं से गुजरात के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन देखिए शेड्यूल…

Lalkuan To Gujrat Train: हल्द्वानी के लालकुआं से गुजरात के राजकोट के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानें क्या रहेगा शेड्यूल….
Lalkuan To Gujrat Train : उत्तराखंड रेलवे यात्रियों के लिए रेलवे प्रशासन की ओर से एक अच्छी खबर सामने आ रही है कि आगामी पर्व होली के त्योहार को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए व अतिरिक्त बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 05045 /05046 लालकुआं से राजकोट लालकुआं साप्ताहिक होली विशेष ट्रेन का संचालन लालकुआं से 9 मार्च से 27 अप्रैल 2025 तक प्रत्येक रविवार को तथा राजकोट से 10 मार्च से 28 अप्रैल 2025 तक प्रत्येक सोमवार को 8 फेरो के लिए किया जाएगा। जबकि 05045 लालकुआँं-राजकोट साप्ताहिक होली विशेष गाड़ी 09 मार्च से 27 अप्रैल, 2025 तक प्रत्येक रविवार को किया जाएगा ।
यह भी पढ़े :Uttarakhand News: उत्तराखंड को मिली एक और एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात जानिए शेड्यूल…

बता दें ट्रेन लालकुआँ से 13.10 बजे प्रस्थान कर किच्छा से 13.38 बजे, बहेड़ी से 13.56 बजे, भोजीपुरा से 14.21 बजे, इज्जतनगर से 14.42 बजे, बरेली सिटी से 14.57 बजे, बरेली जं. से 15.09 बजे, बदायूॅू से 15.48 बजे, सोरों शुकर से 16.40 बजे पहुुंचेगी ।

० कासगंज से 17.15 बजे, हाथरस सिटी से 18.10 बजे, मथुरा कैंट से 19.05 बजे, मथुरा जं. से 19.25 बजे, भरतपुर से 21.06 बजे, दौसा से 23.40 बजे, दूसरे दिन जयपुर से 00.45 बजे, फुलेरा से 01.52 बजे, नावा सिटी से 02.24 बजे कुचामन सिटी से 02.40 बजे, मकराना से 02.56 बजे, डेगाना से 03.30 बजे, मेड़ता रोड से 04.07 बजे, गोटन से बजे निकेलगी 04.27 बजे, जोधपुर से 05.50 बजे, लूनी से 06.25 बजे, समदड़ी जं. से 07.30 बजे, मोकलसर से 07.56 बजे, जालोर से 08.23 बजे, मोदरान से 08.54 बजे, मारवाड भीनमाल से 09.20 बजे, रानीवाड़ा से 09.51 बजे, धनेरा से 10.42बजे, भीलड़ी से 11.30 बजे, पाटन से 12.32 बजे पहुुंचेगी ।

० वहीं महेसाणा जं. से 13.32 बजे, वीरमगाम से 14.32 बजे, सुरेन्द्रनगर
से 15.49 बजे तथा वांकानेर जं. से 16.45 बजे छूटकर राजकोट 18.10 बजे पहुॅचेगी।

०जबकि वापसी यात्रा में 05046 राजकोट-लालकुआँ होली विषेष गाड़ी 10 मार्च से 28 अप्रैल, 2025 तक प्रत्येक सोमवार को राजकोट से 22.30 बजे प्रस्थान कर वांकानेर से 23.10 बजे, दूसरे दिन सुरेन्द्रनगर 00.20 बजे, वीरमगाम से 01.37 बजे, महेसाणा से 02.35 बजे, पाटन से 03.27 बजे, भीलड़ी से 04.35 बजे पहुुंचेगी ।
धनेरा से 05.06 बजे, रानीवाड़ा से 05.38 बजे, मारवाड़ भीनमाल से 06.09 बजे, मोदरान से 06.33 बजे, जालोर से 07.05 बजे, मोकलसर से 07.50 बजे, समदड़ी से 08.17 बजे, लूूनी से 09.00 बजे, जोधपुर से 09.50 बजे पहुुंचेगी।
वहीं गोटन से 10.52 बजे, मेड़ता रोड से 11.15बजे, डेगाना से 12.00 बजे, मकराना से 12.33 बजे, कुचामन सिटी से 12.50 बजे, नावा सिटी से 13.05 बजे, फुलेरा से 15.02 बजे, जयपुर से 16.35 बजे, दौसा से 17.22 बजे, बांदीकुई से 18.20 बजे, भरतपुर से 19.07 बजे, मथुरा जं. 21.40 बजे, मथुरा कैंट से 21.55 बजे पहुुंचेगी ।
०हाथरस सिटी से 22.27 बजे, कासगंज से 23.45 बजे, तीसरे दिन सोरों शुकर से 00.10 बजे, बदायूूॅ से 00.50 बजे, बरेली जं. 01.49 बजे, बरेली सिटी से 02.05 बजे, इज्जतनगर से 02.25 बजे,
भोजीपुरा से 02.40 बजे, बहेड़ी से 03.07 बजे तथा किच्छा से 03.27 बजे छूटकर लालकुआँ 04.05 बजे पहुॅचेगी। वहीं एक अन्य ट्रेन मंगलवार से बंगाल के लिए चलाई जाएंगी।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND CINEMA

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top