Connect with us
Uttarakhand news: Landslide in Dharchula pithoragarh tawaghat lipulekh NH Dharchula pithoragarh landslide

उत्तराखण्ड

पिथौरागढ़: धारचूला-तवाघाट-लिपुलेख नेशनल हाईवे पर गर्बाधार के पास भयानक भूस्खलन

Dharchula pithoragarh landslide: मौके पर मचा हड़कंप, लोगों ने भागकर बचाई अपनी जान, सड़क हो गई पूरी तरह बंद….

पर्वतीय क्षेत्रों में हमेशा ही प्राकृतिक आपदा का भय बना रहता है कभी भूस्खलन तो कभी भूकंप के कारण काफी नुकसान का सामना करना पड़ता है। अभी-अभी फिर एक भूस्खलन की खबर धारचूला-तवाघाट-लिपुलेख नेशनल हाईवे पर गर्बाधार के सामने आ रही है जहां अचानक पहाड़ी के दरकने से पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर सड़क पर आ गिरे जिसे देखकर वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
(Dharchula pithoragarh landslide)

यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: अनियंत्रित होकर दुकान में घुसी स्कूल की बस, 20 बच्चे थे सवार

बता दें कि इस दौरान लोगो ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई। हाईवे पर भारी मलबा आने से तवाघाट-लिपुलेख मोटर मार्ग बंद हो गया। बताते चलें कि बीते 4 दिनों से यह मार्ग बंद किया गया था लेकिन आज कुछ समय के लिए इस मार्ग को खोला गया जिसके बाद कैलाश के तीसरे और चौथे दल के यात्री एंव अन्य वाहनों की आवाजाही शुरू होने ही वाली थी कि अचानक से पहाड़ी दरक गई। गनीमत तो यह रही कि उस समय उस जगह से कोई भी यात्री नहीं गुजर रहा था। अन्यथा एक भयावह हादसा घटित हो सकता था। फिलहाल सड़क पर भारी मलबा आने के कारण सड़क को बंद कर दिया गया है जिसके कारण यात्रियों को वापस धारचूला लौटना पड़ा है।
(Dharchula pithoragarh landslide)

यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: चीन सीमा पर ग्लेशियर टूटने से मचा हड़कंप, लोगों ने भागकर बचाई जान

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!