Naveen Chandra scientist almora : अल्मोड़ा के डॉक्टर नवीन चंद्र साइंटिस्ट सी के पद पर हुए चयनित, बढ़ाया परिजनों का मान…..
Naveen Chandra scientist almora : उत्तराखंड के प्रतिभाशाली होनहार युवा शिक्षा , राजनीति, खेल, विज्ञान के क्षेत्र में आए दिन नई-नई उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि वो विज्ञान और तकनीकी जैसे प्रतिष्ठित क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन कर आए दिन सफलता के झंडे गाढ़ रहे हैं जो अन्य युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन रहे हैं। हम आए दिन आपको ऐसे ही होनहार युवाओं से रूबरू करवाते रहते हैं जिन्होंने किसी विशेष उपलब्धि को हासिल किया हो। आज हम आपको नैनीताल डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग के शोध छात्र डॉक्टर नवीन चंद्र से रूबरू करवाने वाले हैं जिनका चयन पंडित गोविंद बल्लभ पंत राष्ट्रीय पर्यावरण संस्थान में साइंटिस्ट सी के पद पर हुआ है।
यह भी पढ़ें- Tehri softball asia cup: टिहरी के पांच खिलाड़ी एशिया कप में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व
Naveen Chandra Almora scientist C Govind Ballabh Pant National Environment Institute बता दें अल्मोड़ा जिले के जैंती के वांगी गांव के निवासी व कुमाऊं विश्वविद्यालय डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग के शोध छात्र डॉक्टर नवीन चंद्र का चयन पंडित गोविंद बल्लभ पंत राष्ट्रीय पर्यावरण संस्थान में साइंटिस्ट सी के पद पर हुआ है जिसके चलते उन्होंने पदभार ग्रहण कर लिया है। दरअसल डॉ नवीन ने डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग के विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर ललित तिवारी तथा उत्तराखंड स्पेस सेंटर देहरादून के डॉक्टर गजेंद्र के निर्देशन में अपनी पीएचडी डिस्ट्रीब्यूशन अवेलेबिलिटी और थ्रेड टू मेडिसिंस एंड एरोमेटिक प्लांट इन इंडियन अल्पाइन हिमालय विषय में पूर्ण की। वर्तमान में नवीन एस एस जे विश्वविद्यालय के अल्मोड़ा परिसर में गेस्ट फैकल्टी वनस्पति के रूप में कार्यरत थे। इतना ही नहीं बल्कि डॉक्टर नवीन की अभी तक 40 शोध पत्र 8 बुक चैप्टर, 2 एडिटेड बुक, 2 साइंटिफिक रिपोर्ट प्रकाशित हो चुकी हैं। डॉक्टर नवीन की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल बरकरार है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand news: उत्तराखंड के दो IAS अधिकारी राघव ज्योति केंद्रीय संयुक्त सचिव नियुक्त