Connect with us
Pithoragarh landslide news today
सांकेतिक फोटो

उत्तराखण्ड

पिथौरागढ़ में भारी बारिश से एक मकान धराशाई, तीन क्षतिग्रस्त, खतरे की जद में आए 15 परिवार

Pithoragarh heavy rain landslide: उत्तराखण्ड में भारी बारिश का कहर जारी, बुधवार को पिथौरागढ़ जिले में भी मची भारी तबाही, बाल-बाल बचे मकान में रहने वाले लोग….

Pithoragarh heavy rain landslide
गौरतलब है कि उत्तराखंड के पर्वतीय एवं मैदानी क्षेत्रों में लगातार भारी बारिश का कहर जारी है जिसके चलते लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन से कई मार्ग भी अवरुद्ध हो गए है जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच बारिश ने पिथौरागढ़ में भारी तबाही मचाई है जहां बलुवाकोट के तल्ला गांव में बुधवार सुबह एक मकान पूरी तरह से ढह गया वही तीन अन्य मकान क्षतिग्रस्त हो गए। बता दें कि मकानों के क्षतिग्रस्त होने से लगभग 15 परिवार खतरे की जद में आ गए हैं।

यह भी पढ़िए:उत्तराखण्ड में भारी बारिश का दौर शुरू, 4 जिलों में कल भी बंद रहेंगे स्कूल, होगी आनलाइन पढ़ाई

Pithoragarh landslide news todayअभी तक मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह लगभग 7:30 बजे पिथौरागढ़ जिले के बलुवाकोट के तल्ला गांव में भारी मूसलधार बारिश के कारण तुलाराम पुत्र विश्राम सिंह का मकान पूरी तरह ढह गया गनीमत यह रही कि परिवार के सभी सदस्य इस हादसे में सुरक्षित बच गए।मकान ढहने की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष बलुवाकोट मुनव्वर हुसैन के नेतृत्व में पुलिस और एसएसबी की टीम, एएसआई रेस्क्यू उपकरणों के साथ तल्ला गांव पहुंची तथा उन्होंने प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया तथा प्रभावित परिवारों के लिए खाने-पीने और रहने की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही, पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि वे भूस्खलन वाले इलाकों से दूर रहें।

खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!