पहाड़ में एक और कोरोना संक्रमित की मौत, राज्य में अब तक हो चुकी है 11 संक्रमितों की मौत..
राज्य के अल्मोड़ा जिले से बहुत दुखद आ रही है जहां एक कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत हो गई है। बताया गया है कि बुजुर्ग दिल्ली के एक रेड जोन एरिया से उत्तराखंड आया था, जिसके बाद उसे होम क्वारंटीन किया गया था। होम क्वारंटीन के दौरान छः दिन पहले जब उसे स्वास्थ्य परीक्षण के लिए सीएचसी भिकियासैंण ले जाया जा रहा था तो उसने रास्ते में दम तोड दिया। स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर मृतक बुजुर्ग का सेम्पल कोरोना जांच के लिए भेजा जो बीते गुरुवार को पोजिटिव आया है। बता दें कि यह अल्मोड़ा जिले में कोरोना संक्रमण से मौत होने का पहला मामला है। इसके साथ ही राज्य में अबतक 11 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। मृतक बुजुर्ग की जांच रिपोर्ट पोजिटिव आने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड : कोरोना से हुई मौत तो गांव वालों ने शव पहाड़ लाने से किया मना, परिजन नहीं कर सके दर्शन
मौत के छः दिन बाद पता चला मृतक था कोरोना पोजिटिव, राज्य में बैकलाग पहुंचा 6623:-
बुजुर्ग की मौत के बाद छः दिन बाद उसके पोजिटिव होने का पता चला जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि सेम्पलो का रिजल्ट कितनी देरी से आ रहे हैं। बता दें कि मृतक बुजुर्ग अल्मोड़ा जिले के स्याल्दे विकासखंड के तलाई गांव का रहने वाला नारायण राम बीते 21 मई को दिल्ली के विनोद नगर से रोडवेज की बस में बैठकर हल्द्वानी पहुंचा था। विनोद नगर कोरोना की दृष्टि से रेड जोन में स्थित है। बताया गया है कि बीते 29 मई को होम क्वारंटीन के दौरान जब उसे सीएचसी भिकियासैंण ले जाया जा रहा था तो उसने दम तोड दिया। बुजुर्ग की मौत के बाद छः दिन बाद पोजिटिव रिपोर्ट आने से जहां परिवार के साथ-साथ पूरे गांव में संक्रमण का खतरा बढ़ गया है वहीं प्रशासन की व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं। बताते चलें कि राज्य में अभी तक 6623 कोरोना सेम्पलों की जांच रिपोर्ट आनी शेष है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: क्वारंटीन सेंटर में तैनात कोरोना वारियर्स का ड्यूटी के दौरान निधन..