पिथौरागढ़(Pithoragarh) जिले के चंडाक गांव मे खेत में घास काट रही महिला पर पर खुंखार आदमखोर गुलदार(Guldar) ने किया हमला , खेत से काफी दूर मिला छत- विछत शव
राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में जंगली जानवरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है, आए दिन जंगली जानवरों द्वारा ग्रामीणो पर हमला करने की खबरें सुनने को मिलती रहती हैं ऐसी ही दुखद खबर पिथौरागढ़ (Pithoragarh) जिले से मिली है ,मामला चंडाक गॉव का है जहाँ खेत मे घास काट रही एक महिला बसंती देवी को गुलदार(Guldar) ने अपना शिकार बना डाला , गुलदार बसंती पर हमला कर जंगल मे घसीट ले गया, जहॉ ग्रामीणों द्वारा खोजबीन करने के बाद बंसती देवी का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया , वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। बताते चलें कि पहले भी यहाँ कई लोग गुलदार का शिकार हो चुके हैं, कुछ दिन पूर्व ही एक शिकारी द्वारा आदमखोर गुलदार का शिकार किया गया, लेकिन कुछ दिन बीत जाने के उपरांत फिर से आदमखोर गुलदार ने महिला को दिनदहाड़े मौत के घाट उतार दिया, चार दिन बीत जाने के बाद भी गुलदार अभी भी वन विभाग की पहुंच से दूर है, जिससे ग्रामीणों में भय तथा दहशत का माहौल बना हुआ है, लोग घरों में कैद होने के लिए मजबूर हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें– उत्तराखण्ड: पहाड़ में तेंदुए का आंतक छः वर्षीय बच्चे को बनाया निवाला, झाडियों में मिला छत – विछत शव
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर मे बसंती देवी खेत मे घास काट रही थी तभी पहले से ही घात लगाए गुलदार ने बसंती पर हमला कर दिया, और उसे जंगल मे घसीट ले गया, ग्रामीणों द्वारा इसकी सुचना तुरंत वन विभाग को दे दी गयी, दिनदहाड़े महिला को शिकार बनाने के बाद गुलदार अभी भी वन विभाग की पकड़ से बाहर है, वन क्षेत्र अधिकारी दिनेश जोशी ने बताया कि गुलदार को पकड़ने के लिए घटनास्थल और पौण इलाके मे पिंजरे लगाए गए हैं लेकिन गुलदार अभी भी पिंजरे के आसपास नहीं आ रहा है, उन्होंने कहा कि गुलदार को ट्रेप करने के लिए जगह-जगह पर ट्रेप कैमरे लगाए गए हैं लेकिन किसी भी कैमरे में अभी तक गुलदार की कोई गतिविधि कैद नहीं हुई है उन्होंने गांव ग्रामीण वासियों से अपील की कि वे सभी अकेले कहीं भी ना निकले समूह में ही आवाजाही करें और हमेशा सावधान रहें, वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए दो टीमें बनाई हैं, जो लगातार आसपास के क्षेत्रों में गश्त कर रही हैं,वन क्षेत्राधिकारी दिनेश जोशी ने ग्रामीण वासियों को आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही गुलदार को पकड़ लिया जाएगा, लेकिन तब तक सावधानी बरतनी जरूरी होगी।
यह भी पढ़े – उत्तराखंड: बेटी को जबड़े में दबा के ले गया तेंदुआ, बहन और माँ जा भिड़े तेंदुए से बचा लिया बेटी को