Connect with us
Uttarakhand News: Roadways Kemu will run additional bus service for Kainchi Dham from haldwani. Kainchi Dham Bus Service

उत्तराखण्ड

Good News: कैंची धाम के लिए रोडवेज-केमू चलाएंगे अतिरिक्त बसें भक्तों को होगी सहूलियत

Kainchi Dham Bus Service: परिवहन विभाग के निर्देश के बाद कैंची धाम के लिए रोडवेज और केमू की अतिरिक्त बसें होंगी संचालित, बाबा के भक्तों को नहीं होगी वाहनों की परेशानी

बाबा नीम करौली के भक्तों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। खासतौर पर वीकेंड में भक्तगण कैंची धाम स्थित बाबा नीम करौली के आश्रम में उनका आशीर्वाद लेने पहुंच रहे हैं। जिसको देखते हुए उत्तराखंड परिवहन निगम ने एक बेहद अच्छा फैसला लिया है। जी हां… हल्द्वानी से कैंची धाम की यात्रा करने वाले श्रृद्धालुओं के लिए एक सुखद खबर है, उत्तराखण्ड परिवहन निगम सप्ताह में तीन दिन शनिवार, रविवार और मंगलवार को कैंची धाम के लिए अपनी रोडवेज बसों की संख्या बढ़ाने जा रहा है। इतना ही नहीं केमू ने भी हल्द्वानी से कैंची धाम के लिए अपनी बसों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है। जिससे आने वाले दिनों में अब हल्द्वानी से कैंची धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को वाहनों की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
(Kainchi Dham Bus Service)

यह भी पढ़ें- बाबा नीम करौली के आशीर्वाद से ठीक हुए शक्ति कपूर, जल्द आएंगे कैंची धाम देखें वीडियो

बताया गया है कि उत्तराखंड परिवहन निगम एवं केमू प्रबंधन ने यह निर्णय परिवहन विभाग के आदेश के बाद लिया है। दरअसल आरटीओ प्रशासन संदीप सैनी ने बीते दिनों निर्देश दिए थे कि कैंची धाम के लिए सप्ताह में तीन दिन बसों की संख्या बढ़ाई जाए। जिस पर उत्तराखंड रोडवेज प्रबंधन ने हल्द्वानी बस अड्डे से हल्द्वानी और काठगोदाम डिपो की दो से तीन अतिरिक्त बसें शनिवार, रविवार और मंगलवार को केवल कैंची धाम के लिए संचालित की जाएंगी। कैंची धाम के लिए इन तीन दिनों के लिए केमू की बसों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। ज्ञातव्य है कि सप्ताहांत में कैंची धाम के लिए यात्रियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है जिस वजह से नैनीताल और भवाली रूट की अन्य बसों में काफी भीड़ हो रही थी। जिसको देखते हुए ही परिवहन विभाग ने यह आदेश जारी किए थे।
(Kainchi Dham Bus Service)

यह भी पढ़ें- Neem karoli kainchi Dham: बाबा नीम करौली ने इस नेता को दिया था PM बनने का आशीर्वाद हुआ सच

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!