स्कूल (Uttarakhand School) जाते समय अचानक हुई नौवीं कक्षा के छात्र की मौत, परिवार में मचा कोहराम..
राज्य के अल्मोड़ा जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां बीते रोज स्कूल (Uttarakhand School) जाते समय एक नौवीं कक्षा के छात्र की रास्ते में अकस्मात मौत हो गई। बताया गया है कि छात्र चलते-चलते एकाएक रास्ते पर गिर गया, जिस पर स्थानीय लोगों ने उसे सीएचसी देघाट पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मासूम छात्र की अकस्मात मौत की खबर से जहां परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। मासूम बच्चे की मौत पर दुःख व्यक्त करते हुए स्थानीय लोग मौत के कारणों को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। फिलहाल मौत का स्पष्ट कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। उधर राजस्व पुलिस का कहना है कि उनके अस्पताल पहुंचने से पहले ही मृतक छात्र के शव को परिजन घर ले जा चुके थे।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: नवीं कक्षा की छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, परिजनों में मचा कोहराम
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के स्याल्दे तहसील के कोटसारी क्षेत्र के पालपुर गांव निवासी 14 वर्षीय नवीन सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह, आर्य इंटर कॉलेज देघाट में नौवीं कक्षा का छात्र था। बताया गया है कि बीते शनिवार को भी नवीन रोज की तरह घर से स्कूल जाने को निकला था, परंतु इससे पहले कि वह स्कूल पहुंचता, रास्ते में ही उसकी तबीयत खराब हो गई और वह एकाएक लड़खड़ा कर जमीन पर गिर पड़ा। नवीन को जमीन पर गिरते देखकर उसके साथियों ने उसे उठाया और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से तुरंत सीएचसी देघाट पहुंचाया जहां डॉ. भूपेंद्र सिंह और डॉ. अंकिता कुमारी ने नवीन को मृत घोषित कर दिया। उसकी आकस्मिक मौत की खबर से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और परिजनों की आंखों से अश्रुओं की धारा थमने का नाम नहीं ले रही है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड- ट्यूशन पढ़कर घर लौट रहे स्कूटी सवार छात्र की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत