Mudita Gairola judge Delhi: मुदिता गैरोला का दिल्ली न्यायिक सेवा में हुआ चयन, बढ़ाया पूरे क्षेत्र का मान…
Mudita Gairola judge Delhi : उत्तराखंड की बेटियों की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है यहाँ की बेटियां आज राजनीति, शिक्षा खेल समेत अन्य विभिन्न क्षेत्रों में अपनी मेहनत और सफलता के दम पर उच्च मुकाम हासिल कर रही है जो पूरे प्रदेश के लिए बेहद गर्व की बात है। इतना ही नहीं बल्कि यहां की कई सारी बेटियां राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी सफलता के झण्डे गाढ रही हैं। हम आए दिन आपको ऐसी ही होनहार बेटियों से रूबरू करवाते रहते हैं जिन्होंने किसी विशेष क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की हो। आज हम आपको टिहरी जिले की मुदिता गैरोला से रूबरू करवाने वाले हैं जिनका चयन दिल्ली न्यायिक सेवा में हुआ है।
यह भी पढ़े : देहरादून में ऑटो चालक की बेटी बनी जज, ऐसे लिखी सफलता की इबारत
Mudita Gairola Tehri Garhwal बता दें टिहरी जिले के कीर्तिनगर विकासखंड के बढ़ियारगढ़ क्षेत्र के धौडगी गांव की निवासी मुदिता गैरोला का चयन दिल्ली न्यायिक सेवा में हुआ है। दरअसल मुदिता गैरोला बचपन से पढ़ाई में कुशाग्र बुद्धि की छात्रा रही हैं जिनका बचपन से जज बनने का सपना था । हालांकि मुदिता ने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन से बीटेक की डिग्री हासिल की इसके बाद मुदिता ने IIT खडगपुर से LAW की डिग्री हासिल की और जज बनने के लिए जी तोड़ मेहनत की जिसके पश्चात उन्हें यह विशेष सफलता हासिल हुई। इतना ही नहीं बल्कि मुदिता ने हरियाणा न्यायिक सेवा में भी साक्षात्कार दिया था। बताते चले मुदिता के पिता सुधीर गैरोला एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया मे महाप्रबंधक पद से रिटायर हुए हैं। जबकि मुदिता की माता कल्पना गैरोला शिक्षिका के पद पर तैनात है। वही मुदिता के चाचा मनोज गैरोला न्यूज़ नेशन समाचार चैनल के एडिटर इन चीफ है। मुदिता की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल बरकरार है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।