Vinod Samant Leftinent Army: परिवार की सैन्य परम्परा का निर्वहन करते हुए सेना में लेफ्टिनेंट बने विनोद सामंत, परिवार में हर्षोल्लास का माहौल…
भारतीय सेना में शामिल होकर मां भारती की सेवा करने को लालायित रहने वाले राज्य के वीर बहादुर वाशिंदो का सही में कोई सानी नहीं है। इतिहास गवाह है कि राज्य के वाशिंदे हमेशा से ही मां भारती की सेवा करने को लालायित रहते हैं। वर्तमान में भी राज्य के युवा साहस, वीरता एवं शौर्य की इस अनूठी परंपरा का सफलतापूर्वक निर्वहन कर रहे हैं। शनिवार को आईएमए देहरादून में आयोजित पासिंग आउट परेड के दौरान भी यह बात बिल्कुल सही साबित हो गई। पासिंग आउट परेड के दौरान सेना में लेफ्टिनेंट बनकर राज्य के कई युवा जहां, सेना में सम्मिलित होने वाले अपने परिवार के पहले सदस्य बने वहीं कई अन्य युवाओं ने, पीढ़ियों से चली आ रही अपने परिवार की इस सैन्य परम्परा को आगे बढ़ाया। जिनमें राज्य के उधमसिंह नगर जिले के दिनेशपुर क्षेत्र के रहने वाले विनोद सिंह सामंत भी शामिल हैं। विनोद की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
(Vinod Samant Leftinent Army)
यह भी पढ़ें- हल्द्वानी के प्रेम प्रकाश चंदोला बने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट IMA देहरादून से हुए पास आउट
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के नोलारा बांस गांव निवासी विनोद सिंह सामंत, शनिवार को आईएमए देहरादून में आयोजित पासिंग आउट परेड के दौरान अंतिम पगबाधा पार करते हुए भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं। बता दें कि वर्तमान में उनका परिवार राज्य के उधमसिंह नगर जिले के दिनेशपुर क्षेत्र के मोतीपुर नम्बर एक में रहता है। सबसे खास बात तो यह है कि एक सैन्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले विनोद के दादा बहादुर सिंह सामंत जहां भारतीय सेना में सूबेदार मेजर रह चुके हैं वहीं उनके पिता प्रताप सिंह सामंत भी बतौर कप्तान सेना में तैनात रहकर मां भारती की सेवा कर चुके हैं। बताते चलें कि भटिंडा से अपनी प्राथमिक शिक्षा ग्रहण करने वाले विनोद ने डीआईटी देहरादून से तकनीकी शिक्षा भी हासिल की है। उन्होंने अपनी इस अभूतपूर्व सफलता का श्रेय अपने माता पिता और दादा को दिया है, जिनकी प्रेरणा से ही वह यह मुकाम हासिल करने में कामयाब रहे।
(Vinod Samant Leftinent Army)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के गर्वित जोशी बने सेना में लेफ्टिनेंट IMA देहरादून से हुए पास आउट