Pithoragarh Helicopter Service: 12 दिन से बंद चल रही है हेली सेवा जल्द होगी शुरू, प्रशासनिक अधिकारियों ने किया दावा, यात्री फिर से उठा सकेंगे हेली सेवा का लाभ..
Pithoragarh Helicopter Service: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में बीते 12 दिनों से हेली सेवा बन्द पड़ी है जिसके चलते लोगों को आवाजाही करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों ने दावा किया है कि दो-तीन दिन के भीतर जल्द ही हेली सेवा बहाल की जाएगी जिससे यात्रियों को फिर से इस सेवा का लाभ उठाने का मौका मिलेगा। दरअसल हेली सेवा बाधित होने के कारण यात्रियों को पिछले कुछ दिनों से काफी समस्याएं झेलनी पड़ी है खासकर उन क्षेत्रों में जहां सड़कों की स्थिति खराब है या फिर यात्रा का समय लंबा है। पिथौरागढ़ जैसे पहाड़ी इलाकों में हेली सेवा एक महत्वपूर्ण साधन मानी जाती है जो समय की बचत के साथ-साथ कठिन इलाकों तक पहुंचने में सहायक सिद्ध होती है।
यह भी पढ़िए:Rishikesh-Karnprayag Railway: ऋषिकेश -कर्णप्रयाग रेलवे की गौचर में सुरंग आर पार
बता दें सीमांत जिले पिथौरागढ़ के यात्रियों की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए हल्द्वानी पंतनगर देहरादून रूट पर हेली सेवा शुरू की गई है जिसे अचानक से 5 अक्टूबर को बंद कर दिया गया है। जिससे यात्री काफी ज्यादा निराश होते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों और कंपनी की ओर से दावा किया गया कि अगले तीन दिन में यह सेवा फिर से संचालित की जाएगी जो हवाई साबित हुई। ऐसे में सीमांत जिले के लोगों को आदि कैलाश की यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर से पिथौरागढ़ पहुंचने की उम्मीद लगाने पर निराशा हाथ लगी। क्योंकि 12 दिन के लंबे इंतजार के बाद भी हेलीकॉप्टर का संचालन नहीं किया गया। ऐसे में हेली सेवा को लेकर कई सवाल भी उठने शुरू हो गए हैं। जिस पर डीएम विनोद गोस्वामी ने कहा की तकनीकी दिक्कत के चलते सेवा स्थगित हुई है। जो एक-दो दिन में पुन: संचालित होगी। बताते चलें की सीमांत जिले पिथौरागढ़ में हेलीकॉप्टर सेवा शुरू से ही लड़खड़ाती हुई नजर आ रही थी जिसके चलते नैनी सैनी एयरपोर्ट से पंतनगर हल्द्वानी देहरादून रूट पर पूर्व में संचालित पवन हंस की हेलीकॉप्टर सेवा बंद हो गई थी और अब हेरिटेज को हेलीकॉप्टर संचालन की जिम्मेदारी दी गई है जो लोगों को लाभ नहीं दे रही है।