उत्तराखण्ड: पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरी कार, महिला समेत चार की मौत
uttarakhand: वाहन में सवार थे आठ लोग, चार की हो गई मौके पर ही मौत…
अभी-अभी राज्य(uttarakhand) के उत्तरकाशी जिले से दर्दनाक सड़क दुर्घटना की खबर आ रही है जहां एक वाहन के अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार एक महिला सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग की टीम दुर्घटनास्थल पर पहुंची और तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जो अभी भी जारी है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार हादसे के समय वाहन में दो बच्चों सहित कुल आठ लोग सवार थे। पुलिस के द्वारा घायलों को 108 की मदद से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। अभी तक किसी भी मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस के अनुसार हादसे का कारण प्रथमदृष्टया वाहन का अनियंत्रित होना बताया जा रहा है। वाहन में सवार सभी लोग एक ही परिवार के बताए गए हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: बर्थडे मनाकर आ रहे दो भाईयों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम
दुर्घटनाग्रस्त वाहन में सवार सभी लोग थे एक ही परिवार के:- प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य(uttarakhand) के उत्तरकाशी जिले के बड़कोट निसनी गांव का एक परिवार अपने वाहन से हनुमान चट्टी जा रहा था। बताया गया है कि वाहन में दो बच्चों सहित कुल आठ लोग सवार थे। एनएच 123 पर जैसे ही उनका वाहन बड़कोट स्थित दुबाटा के पास पहुंचा तो अचानक अनियंत्रित होकर करीब पांच सौ मीटर गहरी खाई में समां गया। जिससे वाहन में सवार एक महिला समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि वाहन में सवार चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा हादसे की खबर मिलते ही बिना कोई देरी किए एसडीआरएफ और पुलिस की टीम दुर्घटनास्थल पर पहुंची और उन्होंने स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जो कि अभी भी जारी है। अभी तक किसी भी मृतक के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है। सभी घायलों की हालत नाज़ुक बनी हुई है और उन्हें पुलिस द्वारा नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:- उत्तराखण्ड: छुट्टी लेकर घर आ रहे कुमाऊं रेजिमेंट के जवान की ट्रेन में मौत पहाड़ में मचा कोहराम