Uttarakhand Roadways की बसों का संचालन हरिद्वार से शिमला(Himanchal) , पंजाब और चंडीगढ़ के लिए हुआ शुरू, साथ ही देहरादून से चंडीगढ़(Chandigarh) के लिए बस सेवा हुई शुरू
जैसे जैसे देश में कोरोना के अनलॉक की प्रक्रियाएं शुरू हो रही है वैसे ही अब अनलॉक 5 होते ही उत्तराखंड सरकार ने भी अंतराज्यीय बस सेवाएं शुरू कर दी है। इसके अंतर्गत उत्तराखण्ड रोडवेज (Uttarakhand Roadways) ने जहाँ पहले चरण में उत्तर प्रदेश और राजस्थान के लिए बस सेवा शुरू की थी वही बीते गुरुवार से हिमाँचल प्रदेश (Himanchal), पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़(Chandigarh) के लिए भी बस सेवा शुरू कर दी । बता दे की देहरादून से चंडीगढ़ के लिए भी बस सेवा शुरू हो गई है। पहले दिन वाया सहारनपुर और वाया पांवटा होते हुए छह बस सेवाएं चलीं। सबसे खाश बात तो ये है की उत्तराखण्ड रोडवेज की बसें इन राज्यों में संचालित होने के साथ ही इन राज्यों की संबंधित रोडवेज बसें भी उत्तराखण्ड आ सकेगी। फ़िलहाल सभी बसों में लगभग 20 यात्री गए हैं। बताया गया कि अभी डिपो की बसें सरेंडर हैं। बसों को रिलीज करवाने की कार्यवाही चल रही है। बसें रिलीज होते ही शुक्रवार से धर्मशाला, गुरुग्राम और फरीदाबाद की सेवाएं भी शुरू कर दी जाएंगी।
यह भी पढ़े – यूपी और राजस्थान के बाद गुरुवार से इन चार राज्यों के लिए भी चलेंगी उत्तराखण्ड रोडवेज की बसें
रोडवेज के महाप्रबंधक (संचालन) दीपक जैन से प्राप्त जानकारी के अनुसार जहाँ देहरादून से चंडीगढ़ के लिए भी बस सेवा शुरू हो गई है , वहीं हरिद्वार से रोडवेज बसों का संचालन अब चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा के लिए भी शुरू हो गया है। गुरुवार को उत्तराखंड परिवहन निगम (रोडवेज) के हरिद्वार बस अड्डे से शिमला की एक, चंडीगढ़ की दो, हरियाणा के कैथल के लिए एक बस चलाई गई। रोडवेज के महाप्रबंधक (संचालन) दीपक जैन ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि हिमाचल पथ परिवहन, पेप्सू सड़क परिवहन निगम पटियाला पंजाब, हरियाणा राज्य परिवहन और चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग ने अपने राज्य में अंतर्राज्यीय बस (interstate bus) संचालन की अनुमति दे दी है। इसी तरह अब धीरे-धीरे रोडवेज बसों का संचालन भी सभी रूटों में बढ़ता रहेगा
यह भी पढ़े – रानीखेत: कुमाऊं रेजीमेंट में 28 दिसम्बर से भर्ती रैली, जानिए भर्ती रैली की प्रकिया