Tanakpur Pithoragarh NH Road: स्वाला के पास बंद हुआ राष्ट्रीय राजमार्ग, वाहनों की आवाजाही ठप, अधिकारियों ने शुरू कराया सड़क खुलवाने का काम….
Tanakpur Pithoragarh NH Road
उत्तराखण्ड में बीते कई दिनों से हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लगातार हो रही भारी बारिश से जहां नदी नाले उफान पर आ गए हैं वहीं कई सड़क मार्गों पर मलवा आने से यातायात भी बाधित हो गया है। इसी से जुड़ी एक बड़ी खबर राज्य के चम्पावत जिले से सामने आ रही है जहां भारी बारिश के चलते टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है। बताया गया है एनएच पर स्वांला के समीप मलवा आने से यातायात बाधित हुआ है। जिससे सैकड़ों यात्री और वाहन घटनास्थल के दोनो ओर फंस गए हैं। मौके पर मौजूद एनएच के अधिकारियों ने जेसीबी की मदद से मलवा हटाने का काम शुरू करा दिया है।
यह भी पढ़ें- चमोली: बद्रीनाथ हाईवे पर लामबगड़ नाला आया उफान पर तीर्थ यात्रियों को रोका गया
uttarakhand landslide Road closed
आपको बता दें कि टनकपुर पिथौरागढ़ एनएच पर स्वाला के पास शुक्रवार तड़के भी मलवा आया था। जिसके कारण करीब तीन घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही बाधित हुई थी। एनएच के अधिकारियों ने जेसीबी की मदद से जैसे ही मलवा हटाया कुछ ही देर बाद पहाड़ी से दुबारा मलवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर आ गया। बात अगर चम्पावत जिले की अन्य सड़कों की करें तो चम्पावत जिले की 11 राज्यमार्ग या आंतरिक मार्ग अभी भी बंद हैं। जिसके कारण आवाजाही कर रहे लोगों को दुश्वारी झेलनी पड़ रही है। स्वाला के आसपास से गुजर रहे यात्रियों का कहना है कि यह स्थान अब डेंजर जोन में बदल गया है इस स्थान पर सड़क खुली होने पर भी पत्थर गिरने का खतरा बना हुआ है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में अगले तीन दिन इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी रहे सावधान!!