Uttarakhand rain alert: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, शुक्रवार से प्रदेश में बदलेगा मौसम, भारी बारिश की संभावना..
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी कर राजधानी देहरादून सहित प्रदेश के चार से अधिक जिलों में अगले चार दिनों में भारी बारिश (Uttarakhand rain alert) की संभावना जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि बीते कुछ दिन मानसून की रफ्तार धीमी पड़ने के बाद एक बार फिर जोर पकड़ने लगी है। वर्तमान में प्रदेश के कई इलाकों में में अत्यधिक दबाव का क्षेत्र बनने के कारण भारी बारिश की आंशका है। देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक के अनुसार मानसून सीजन में अब कुछ ही दिन बचे हैं। मानसून के जाते-जाते कुछ जगहों पर तेज बारिश हो सकती है। मौसम में यह बदलाव आज शुक्रवार से ही नजर आने का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। आज शुक्रवार को जहां मौसम विभाग ने राज्य के चार जिलों देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिलों के कई स्थानों पर भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा कई स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की आंशका भी मौसम विभाग ने जताई है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: हेमकुंड साहिब के कपाट 4 सिंतबर से खुलेंगे, डीएम स्वाति भदौरिया ने दिए दिशा निर्देश
अगले चार दिन यूं ही बदलता रहेगा मौसम का मिजाज, माह के मध्य में भी हो सकती है भयंकर बारिश:-
मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिनों तक प्रदेश में मौसम का मिजाज यूं ही बदलता रहेगा। शनिवार को जहां कुछ स्थानों पर मौसम के शुष्क रहने और कुछ इलाकों में मध्यम बारिश होने की संभावना है वहीं रविवार और सोमवार को एक बार फिर से तेज बारिश हो सकती है। रविवार और सोमवार को गढ़वाल मंडल के साथ-साथ कुमाऊं मंडल में बारिश में तेजी आने के आसार मौसम विभाग द्वारा जताए गए है। इस दौरान लगभग सभी जिलों में भारी बारिश के आसार हैं तथा कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है। जबकि कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने की संभावना भी मौसम विभाग द्वारा जताई गई है। इस दौरान पर्वतीय जिलों में भूस्खलन की घटनाओं में भी वृद्धि हो सकती है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड के लिए खुशखबरी : प्रदेश को मिली पाँच सीएनजी बसें इस रूट पर दौडने को हैं तैयार