Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttarakhand CNG Bus will run in Dehradun to Delhi route

UTTARAKHAND TRANSPORT CORPORATION

उत्तराखण्ड

देहरादून

उत्तराखण्ड के लिए खुशखबरी : प्रदेश को मिली पाँच सीएनजी बसें इस रूट पर दौडने को हैं तैयार

उत्तराखण्ड को मिली पाँच सीएनजी बसें  uttarakhand CNG Bus) देहरादून-दिल्ली रूट पर चलेंगी सीएनजी बसें

वर्ष 2019 से उत्तराखंड में इलेक्ट्रिक और सीएनजी बसें चलाने पर काफी जोर दिया जा रहा था। सीएनजी को लेकर निगम और नई दिल्ली की इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के बीच पिछले वर्ष ही करार हो चुका था। प्रदेश के लिए बड़ी खुशखबरी यह हैं की अब प्रदूषण मुक्त सीएनजी रोडवेज बसे (Uttarakhand CNG Bus) सड़को पर दौडती नजर आएंगी। जी हां देहरादून से दिल्ली रुट में सीएनजी रोडवेज बस से सफर करने के लिए तैयार हो जाइए। बता दे की उत्तराखंड को दिसंबर में निगम और नई दिल्ली की इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के बीच हुए करार के तहत पांच सीएनजी बसों की आपूर्ति मंगलवार को मिल गई है। दिल्ली इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आइजीएल) गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया (गेल) के साथ सीएनजी लाइन बिछाने जा रही हैं ओर इसके शुरुवाती चरण में पांच सीएनजी बसों का करार राज्य परिवहन निगम के साथ किया था। लेकिन ये बसें अनुबंध पर संचालित होंगी और परिवहन निगम प्रति किलोमीटर के हिसाब से लगभग साढ़े तीन रुपये आजीएल को भुगतान करेगा।\
यह भी पढ़ें– उत्तराखंड रोडवेज बसों में किराया कम करने पर सहमति बनी, अब कैबिनेट में रखा जाएगा प्रस्ताव

रोडवेज महाप्रबंधक दीपक जैन के अनुसार कोरोना महामारी अनलॉक के तहत उत्तराखण्ड राज्य सरकार की ओर से अंतरराज्यीय परिवहन को मंजूरी मिलने के बाद इन बसों का संचालन देहरादून-दिल्ली शुरू कर दिया जाएगा। बताते चले की केंद्र सरकार ने बीते वर्ष दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करने के लिए चार ग्रीन कॉरीडोर बनाने का निर्णय लिया था। इसमें एक कॉरीडोर दिल्ली से देहरादून भी है। जबकि अन्य कॉरीडोर में दिल्ली से जयपुर, चंडीगढ़ और आगरा को शामिल किया गया था। सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से निगम को हर साल डीजल पर खर्च होने वाले लाखों रुपये के बजट में कमी आएगी। ये बसें अनुबंध पर संचालित होंगी लेकिन इन बसों में चालक व परिचालक रोडवेज के रहेंगे। ये बसें सेमी-डीलक्स हैं और इनमें सीटें भी दो-दो की कतार में हैं। सबसे खाश बात तो ये हैं की परिवहन निगम इन बसों को साधारण किराए पर चलाने की योजना बना रह है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड रोडवेज की बसे अन्य राज्यो के लिए चलने को तैयार, जल्द दोड़ेंगी सड़कों पर

लेख शेयर करे

More in UTTARAKHAND TRANSPORT CORPORATION

Advertisement

UTTARAKHAND CINEMA

Advertisement Enter ad code here

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

To Top