एक सवाल: आखिर कौन है वो महिला, जो अभिनंदन को पाकिस्तान से वाघा बॉर्डर तक छोड़ने आई?
समूचे भारत में विंग कमांडर अभिनन्दन के अपने वतन वापस लौटने पर देशवासियो में खुशी की लहर है। देश के कई शहरों में लोगों ने पटाखे फोड़कर जश्न मनाया तो कहीं लोगों ने मिठाईयां बांटकर और केक काटकर उनकी वतन वापसी का जश्न मनाया। गौरतलब है की भारतीय विंग कमांडर अभिनन्दन को 27 फरवरी को पाकिस्तान ने अपनी हिरासत में ले लिया था, जब उनका विमान हादसे का शिकार हो गया था। करीब 60 घंटे तक हिरासत में रखने के बाद पाकिस्तान ने शुक्रवार रात करीब 9.10 बजे अमृतसर के अटारी बार्डर पर भारत को सौंप दिया। इस दौरान एक महिला भी विंग कमांडर अभिनंदन के साथ मौजूद थी। वह उनके साथ अटारी-वाघा बॉर्डर तक चलकर आईं। इस महिला पर सबकी निगाह लगी रही और सवाल उठने लगे कि आखिर यह महिला कौन है? इन्हे सोशल मीडिया पर कोई उनकी पत्नी तो कोई करीबी रिस्तेदार बता रहा है।
आखिर कौन है वो महिला? : बता दे की वाघा बॉर्डर पर अभिनंदन के साथ नजर आई यह महिला उनके परिवार की सदस्य नहीं हैं, बल्कि वह पाकिस्तान के विदेश कार्यालय में वरिष्ठ अधिकारी हैं। डॉ फरेहा बुग्ती पाकिस्तान के विदेश कार्यालय में निदेशक हैं, जिनके पास भारत से संबंधित मामलों का प्रभार है। उनका दर्जा भारत के आईएफएस अधिकारी यानी विदेश सेवा अधिकारी के बराबर का है। बताते चले कि पाकिस्तान जेल में बंद कुलभूषण जाधव के मामले को संभालने वाले मुख्य पाक अधिकारियों में से भी वह एक हैं। जाधव पर भारतीय जासूस होने का आरोप लगाया गया है। वह पिछले साल इस्लामाबाद में जाधव, उनकी मां और पत्नी के बीच मुलाकात के दौरान भी मौजूद थीं। अमृतसर के पुलिस उपायुक्त शिव दुलार सिंह ढिल्लों कहते है विंग कमांडर अभिनंदन वतन वापसी पर बेहद खुश है। मीडिया ने जब ढिल्लों से सवाल किया की अभिनंदन ने स्वदेश लौटने पर अधिकारियों से क्या कहा, ढिल्लो कहते है कि वह पहले मुस्कुराए और बोले, ‘मैं अपने देश वापस लौटकर खुश हूं।’
