विंग कमांडर अभिनन्दन: पकिस्तान में मुझे शारीरिक नहीं , मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया
खुद को शांतिदूत के रूप में प्रर्दशित करने वाले पाकिस्तान की ओर से जहां बार्डर पर लगातार सीजफायर का उल्लघंन किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर आज पाकिस्तान सेना की एक और नापाक हरकत सामने आई है। जिसका खुलासा खुद भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनन्दन ने किया, जो पाकिस्तान में 60 घंटे से भी ज्यादा का समय गुजारकर आए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विंग कमांडर अभिनंदन से शनिवार सुबह वायुसेना प्रमुख ने मुलाक़ात की शनिवार दोपहर बाद रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण भी वायुसेना के इस वीर पायलट से मिलने आयी। इस दौरान रक्षा मंत्री ने कहा कि समूचे राष्ट्र को उनके साहस एवं दृढ़ता पर गर्व है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार विंग कमांडर अभिनंदन ने वायुसेना प्रमुख को पाकिस्तान में उनके साथ हुए घटनाक्रम को बताया।
क्या कहा विंग कमांडर ने अपनी आपबीती में-
विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान की नापाक हरकतों का जबाव देते हुए बिते दिनों पाकिस्तान पहुंच गए थे। जहां उनको पाकिस्तान की सेना ने बंदी बना लिया था। अभिनंदन शुक्रवार रात को ही पाकिस्तान से भारत पहुंचे हैं। शनिवार सुबह उनसे वायुसेना प्रमुख ने मुलाक़ात की। जिसके बाद उन्हें मेडिकल के लिए ले जाया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनंदन ने वायुसेना प्रमुख को वो सब बताया जो-जो उनके साथ पाकिस्तान में हुआ। न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा ट्वीट्स में कहा गया है कि अभिनंदन के अनुसार पाकिस्तान में उनको किसी भी तरह की शारीरिक प्रताड़ना नहीं दी गई बल्कि उन्हें वहां मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। अभिनंदन के इस बात के साथ ही एक बार फिर पाकिस्तान के नापाक इरादें दुनिया के सामने बेनकाब हुए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पकिस्तान ने उनके पिस्तौल और मैप तक वापिस नहीं किये है। जिनेवा कन्वेंशन के तहत मेडिकल में आपत्तिजनक बात सामने आती है तो इसके दस्तावेज तैयार किये जाएंगे और उसके बाद ही भारतीय वायुसेना को सुपुर्द किए जाएंगे।
A day after his return from Pakistan, Wing Commander Abhinandan informed the top brass of IAF that he was subjected to a lot of mental harassment, though he was not physically tortured by Pakistan military authorities, said a source.
Read @ANI Story | https://t.co/5SkjqinLgz pic.twitter.com/sHR3IPjSNU
— ANI Digital (@ani_digital) 2 March 2019
