2019 का टॉप लिस्टेड धमाकेदार पहाड़ी गीत छल कपट….. का नया वीडियो हुआ रिलीज
बिके संगीत के बैनर तले सात महीने पहले रिलीज हुआ सुपरहिट गीत ” छल कपट” जिसने बिके संगीत चैनल, गायिका अनिशा रांगड़ और लोकगायक केशर पंवार को एक विशेष पहचान दी। गीत की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की सात महीने के अंदर गीत 14 मिलियन व्यूज पार कर गया। वाकई छल कपट गीत ने ऐसी धूम मचाई की सोशल मीडिया से लेकर टिकटोक तक सभी जगह ये गीत छाया रहा। गीत की अपार सफलता को देखते हुए निर्माता- निर्देशक मनीष चौहान ने इसी गीत का नया वीडियो अपने चैनल बीके संगीत से रिलीज किया है। गीत को चोपता की खूबसूरत वादियों में फिल्माया गया है। हर बार की तरह देवेंद्र नेगी की बेहतरीन वीडियो कोरिओग्राफी देखने को मिली है।
देवभूमी दर्शन से बात चीत में बीके संगीत के निर्माता मनीष चौहान बताते है की छल कपट गीत ने न सिर्फ उत्तराखण्ड में ही धूम मचाई बल्कि विदेशो में भी पहाड़ी लोगो ने इसे खाशा सराहा। लोकगायक केशर पंवार और युवा गायिका अनिशा रांगड़ की जोड़ी जो भी गीत लाई वो हमेशा हिट ही रहे , और इस बात को भी ध्यान में रखते हुए इसका वीडियो रिलीज किया गया। बताते चलें की संगीत जगत मे अपनी अलग पहचान बनाने वाले सुप्रसिद्ध गायक केशर पँवार अभी तक 100 से भी ज्यादा गीत गा चुके हैं। निर्माता निर्देशक मनीष चौहान को पूरा विश्वास है की ये नया वीडियो सभी दर्शको को जरूर पसंद आएगा
