पिथौरागढ़ (Pithoragarh) जिले में एक और कोरोना (Corona) संक्रमित की मौत, दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है कोरोना का कहर..
लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण से प्रदेश में हालात दिन-प्रतिदिन भयावह होते जा रहे हैं। आए दिन इस महामारी से मरने वालों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है जो न केवल प्रदेश सरकार के लिए चिंता का सबब बना हुआ है वहीं लोगों को भी भयभीत कर रहा है। सबसे बड़ी चिंता की बात तो यह है कि अब तक राज्य के मैदानी इलाकों में कहर बरपा रही वैश्विक महामारी कोरोना अब दुबारा से राज्य के पर्वतीय जिलों में भी अपने पांव पसारने लगी है। आज राज्य के पिथौरागढ़ (Pithoragarh) जिले से एक ऐसी दुखद खबर सामने आ रही है जहां बीते रोज एक और कोरोना (Corona) संक्रमित मरीज की मौत हो गई। बताया गया है कि मरीज को दो दिन पूर्व ही गंगोलीहाट से पिथौरागढ़ अस्पताल लाया गया था। इसके साथ ही पिथौरागढ़ जिले में कोरोना से हुई मौत का आंकड़ा भी अब बढ़कर 53 पर पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: लखनऊ से पहाड़ आने वाली बरात का दूल्हा और परिजन कोरोना पोजिटिव होने से मचा हंडकप
बता दें कि प्रदेश के अन्य जिलों के साथ ही पिथौरागढ़ में भी कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है। बात अगर बीते सोमवार की ही करें तो यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 326 पहुंच गई है। इसमें से अकेले सोमवार को ही 112 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पोजिटिव आई है। कोरोना संक्रमित मरीजों में से बेस अस्पताल में 20, जिला अस्पताल में 26 कोरोना संक्रमितों को रखा गया है जबकि 156 संक्रमित होम क्वारंटीन में और 124 व्यक्तियों को अन्य स्थानों पर क्वारंटीन किया गया हैं। जिले में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण से जहां स्वास्थ्य विभाग के साथ ही जिला प्रशासन की नींद उड़ी हुई है वहीं ऐसी परिस्थितियों में आम आदमी का चिंतित होना लाजिमी है। जिले में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं से यह अनुमान भी आसानी से लगाया जा सकता है कि यदि कोरोना संक्रमण की इस रफ्तार को जल्द नहीं रोका गया तो परिणाम कितने भयावह हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: नगर पंचायत चेयरमैन की कोरोना से मौत, क्षेत्र में शोक की लहर