Uttarakhand: फिर चर्चाओं में खानपुर विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन, अपात्र होने के बावजूद बेटे ने लगा ली कोरोना वैक्सीन, आम जनता अभी भी कर रही युवाओं के लिए वैक्सीनेशन (Vaccination) के शुरू होने का इंतजार, 10 मई से शुरू होगा वैक्सीनेशन..
अपने विवादित बयानों और कार्यों के कारण अधिकतर चर्चाओं में बने रहने वाले खानपुर विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन एक बार फिर चर्चाओं में बने हुए हैं। इस बार उनके चर्चाओं में आने का कारण है अपात्र होने के बावजूद उनके बेटे कुंवर दिव्य प्रताप सिंह चैंपियन का कोरोना की वैक्सीन लगाना है। जिसके कारण उन पर रसूख और ओहदे का ग़लत इस्तेमाल करने के आरोप विपक्ष के साथ ही आम जनता द्वारा लगाए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी आम जनता उन पर लगातार तंज कस रही है। आखिर ऐसा हो भी क्यों ना, जहां 18 से 44 साल के उत्तराखण्ड (Uttarakhand) वासी अभी भी वैक्सीनेशन (Vaccination) के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं वहीं कुछ प्रभावशाली लोग महामारी के इस दौर में भी रसूख और ओहदे के साथ ही जान-पहचान का ग़लत फायदा उठा रहे हैं। बता दें कि विधायक प्रणव चैंपियन के बेटे दिव्य प्रताप की उम्र अभी मात्र 25 वर्ष है और उन्हें कोरोना की वैक्सीन बीते पांच मई को लगाई गई है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड :बीजेपी विधायक को भारी पड़ा ‘तमंचे पर डिस्को’ डांस, सीधे पार्टी से बाहर का रास्ता तय
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य की खानपुर विधानसभा सीट से विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन के 25 वर्षीय बेटे कुंवर दिव्य प्रताप सिंह चैंपियन ने अपात्र होने के बावजूद बीते पांच मई को कोरोना की वैक्सीन लगा ली है। बता दें कि राज्य सरकार द्वारा आगामी 10 मई से 18 से 44 साल के लोगों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन शुरू किया जा रहा है। ऐसे में यह बड़ा सवाल है कि जब इस आयु वर्ग के लगभग 50 लाख उत्तराखण्डवासी कोरोना वैक्सीनेशन के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे तो ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने विधायक के बेटे को वैक्सीन कैसे लगा दी। यहीं सवाल आम जनता के साथ ही विपक्ष के नेता भी सरकार से पूछ रहे हैं। बताया गया है कि विधायक के बेटे को यह वेक्सीन दून अस्पताल में लगाई गई है। सोशल मीडिया पर मामले को जोर पकड़ता देख सीएमओ देहरादून हरकत में आ गए हैं और उन्होंने दून अस्पताल से मामले की रिपोर्ट मांगी है। बहरहाल विधायक के बेटे को वैक्सीन किस नियम के तहत लगाई गई ये तो भगवान ही जाने, पर इस वाकए ने एक बार फिर यह बात साबित कर दी है कि उत्तराखण्ड में नियम कायदे केवल आम लोगों के लिए है।
विधायक प्रणव चैंपियन के बेटे दिव्य प्रताप का वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट
यह भी पढ़ें- तमंचे पर डिस्को डांस और पार्टी से निष्कासित विधायक कुंवर प्रणव सिंह को बिग बॉस से आया ऑफर