Connect with us
Uttarakhand news: A tragic incident in Pithoragarh, two-year-old innocent girl died from Corona.

Coronavirus In Uttarakhand

उत्तराखंड: पहाड़ में दुःखद घटना, कोरोना से दो साल की मासूम बच्ची की मौत परिजनों में मचा कोहराम

pithoragarh: ढाई वर्षीय मासूम बच्ची की कोरोना से मौत, परिजनों में कोहराम, कोरोना (Corona) से बच्चों की मौत का जिले में पहला मामला..

राज्य के पिथौरागढ़ (pithoragarh) जिले से दुखद खबर सामने आ रही है जहां कोरोना संक्रमित एक ढाई साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई। बताया गया है कि बच्ची को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिस पर परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरीनाग लेकर गए जहां रैपिड एंटीजन जांच करने पर वह कोरोना (Corona) संक्रमित निकली। जिस पर चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर जिला अस्पताल पिथौरागढ़ रेफर कर दिया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में बच्ची ने दम तोड दिया। बच्ची की मौत की खबर से जहां परिवार में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं वहीं पूरे क्षेत्र में भी शोक की लहर है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: बेटी की शादी से 6 दिन पूर्व ही जिला समाज कल्याण अधिकारी बीसी जोशी का कोरोना से निधन

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग क्षेत्र के राम मंदिर निवासी एक ढाई वर्षीय बच्ची की तबीयत बीते रोज अचानक बिगड़ गई। जिस पर परिजन उसे लेकर नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां बच्ची का प्राथमिक उपचार करने के साथ ही चिकित्सकों द्वारा उसकी रैपिड एंटीजन जांच की गई। जिसमें बच्ची के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई। जिस पर चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर जिला अस्पताल पिथौरागढ़ रेफर कर दिया। जिसके उपरांत बच्ची को 108 से जिला अस्पताल लाया जा रहा था लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बता दें कि सीमांत जिले में किसी मासूम की कोरोना से मौत का यह पहला मामला है। पिछले वर्ष दो बच्चे संक्रमित हुए थे लेकिन वे स्वस्थ हो गए थे। बच्ची के साथ ही मंगलवार को जिला अस्पताल में कोरोना से दो अन्य लोगों की भी मौत हुई हैं जबकि जिले में मंगलवार को ही 256 लोग पूरी तरह स्वस्थ होकर अस्पताल से घर को लौटे हैं।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में दुःखद घटना बेटे की कोरोना से मौत, पिता की सदमे से हो गई मौत

More in Coronavirus In Uttarakhand

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!